नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते सोमवार को लगातार तीन सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। बीएसई सेंसेक्स 319 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी में 82 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों के बीच निवेशकों की धारणा को बल मिला था। बीएसई का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 319.07 अंक यानी 0.38% चढ़कर 83,535.35 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 83,754.49 अंक तक बढ़ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 82.05 अंक यानी 0.32% मजबूत होकर 25,574.35 अंक पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इन्फोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, टीएमपीवी, एशियन पेट्स और टीसीएस के शेयरों में ज्यादा बढ़त दर्ज की गई थी। दूसरी तरफ, ट्रेंड, इटर्नलस, पावरग्रिड, अल्टाटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HBL Power, NALCO, UNO Minda, Torrent Pharma, Balrampur Chini, J B Chemicals और Nykaa हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, JM Financial, Trent, Graphite India, Schneider, HEG और Global Health के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इन्फोसिस, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, टीएमपीवी, एशियन पेट्स और टीसीएस के शेयरों में ज्यादा बढ़त दर्ज की गई थी। दूसरी तरफ, ट्रेंड, इटर्नलस, पावरग्रिड, अल्टाटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें HBL Power, NALCO, UNO Minda, Torrent Pharma, Balrampur Chini, J B Chemicals और Nykaa हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Transformers & Rectifiers, JM Financial, Trent, Graphite India, Schneider, HEG और Global Health के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like

दिल्ली: पानी गर्म करने वाली रॉड से लगा करंट, युवती की दर्दनाक मौत

रामगढ़ सीट पर वोटिंग से पहले घूमतीं नजर आईं यूपी की BJP विधायक पूजा पाल, RJD ने उठाए सवाल

नेशनल कार्टिंग में रच दिया 9 साल की अर्शी ने इतिहास, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

सिर्फ शादी नहीं, बांग्ला और देश का गौरव... सुंदरबन में दो महिलाओं की समलैंगिक शादी से खुश हुए TMC नेता अभिषेक बनर्जी

Anil Agarwal Copper Age: अनिल अग्रवाल ने 'लाल धातु' को बताया नया युग, कहा- भारत बन सकता है ग्लोबल लीडर




