नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों ही अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे। रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिये संन्यास की घोषणा कर दी। विराट ने 2011 में भारत के लिए पहला टेस्ट खेला था। रोहित शर्मा का डेब्यू उनके दो साल बाद 2013 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ हुआ था। साढ़े तीन साल बाद दोनों प्लेइंग-11 में नहीं होंगेआखिरी बार भारत ने बिना कोहली और रोहित के जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में टेस्ट मैच खेला था। उस समय कोहली कप्तान थे, लेकिन पीठ में दर्द के कारण वे नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा भी चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर थे। केएल राहुल ने उस मैच में टीम की कप्तानी की थी। भारत वह मैच 7 विकेट से हरा गया था। उसी सीरीज के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी।विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर एक युग बनाया। लगभग 10 सालों तक, ये दोनों भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ रहे। उन्होंने दुनिया के हर कोने में जाकर क्रिकेट खेला, चाहे वो एडिलेड हो या लॉर्ड्स, चेपॉक हो या केप टाउन। उनकी मौजूदगी इतनी जरूरी हो गई थी कि उनके बिना टेस्ट टीम की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है। रोहित के लिए करियर के शुरुआत साल कुछ खास नहीं थे। लेकिन 2019 में ओपनर बनने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीजभारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। 20 जून से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र में टीम इंडिया की पहली सीरीज होगी। लीड्स में पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद बर्मिंघम, लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और ओवल में मैच होंगे। 4 अगस्त को यह दौरा खत्म होगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं।
You may also like
Overthinking disease : ओवरथिंकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, मानसिक तनाव होगा कम
भोपाल समेत प्रदेश के 7 संभागों के 38 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
गुजरात के अमरेली में मदरसे पर चला बुलडोजर, मौलाना का पाकिस्तान से निकला था कनेक्शन
'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विदेशी रक्षा अताशे को जानकारी देगा भारत
CBSE 10th Marksheet 2025 Download: सीबीएसई बोर्ड 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? ऐसे मिलेगा हाई स्कूल ओरिजिनल सर्टिफिकेट