यूट्यूबर अरमा न मलिक अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जहां उनकी पहली पत्नी पायल मलिक चौथे बच्चे की मां बनने जा रही हैं। वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बेटे जैद मलिक को फिल्म मिल गई है। इसका खुलासा लेटेस्ट व्लॉग में किया गया है, जहां उसे मिलने वाली फीस से लेकर उसके शूटिंग डेज का भी जिक्र किया गया है। इस न्यूज से हर कोई खुशी से झूम उठा है। जानिए फिल्म और डायरेक्टर्स के बारे में सबकुछ।
अरमान मलिक ने व्लॉग में दिखाया कि उनके घर साउथ एक्टर सेतुरामन कुमानन और डायरेक्टर प्रसाद आ ए थे। वहां बताया गया कि वह कृतिका के बेटे जैद को मूवी में साइन करने कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जनवरी, 2026 में पोंगल के बाद शुरू होगी।
अरमान मलिक के बेटे को साउथ मूवी मिली
कुमानन ने बताया, 'मैं साउथ इंडियन का एक्टर हूं। और ये मेरे डायरेक्टर है। अभी हमारी पिक्चर शुरू हो रही है, जनवरी में, पोंगल के बाद, इसमें कृतिका मलिक के बेटे को साइन किया, वो भी एक्टिंग करने के लिए शुरू कर रहा है।' जब एक्टर से यूट्यूबर ने पूछा कि कितना बजट होगा तो उन्होंने कहा 100 करोड़ रुपये और शूटिंग 6 महीने में खत्म हो जाएगी।
कृतिका मलिक के बेटे को कितनी मिलेगी फीस
अरमान ने बताया कि 70 साल के कुमानन ने ही फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का सारा प्रोडक्शन किया था, जिसने अब तक दुनियाभर में करीब 847 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। एग्रीमेंट पर कृतिका और अरमान ने साइन किया। फिर यूट्यूबर ने बताया कि जैद का 28 दिन का शूट है और उसे एक दिन के 3 लाख रुपये मिल रहे हैं। यानी वह 8400000 रुपये कमा लेगा। बता दें कि जैद मलिक अभी 2 साल 7 महीने का है और उसका जन्म अप्रैल, 2023 में हुआ था। फैंस भी इसे मूवी मिलने से खुश हैं लेकिन कुछ का कहना है कि पायल के बड़े बेटे चिरायु को भी मौका मिलना चाहिए था।
अरमान मलिक ने व्लॉग में दिखाया कि उनके घर साउथ एक्टर सेतुरामन कुमानन और डायरेक्टर प्रसाद आ ए थे। वहां बताया गया कि वह कृतिका के बेटे जैद को मूवी में साइन करने कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जनवरी, 2026 में पोंगल के बाद शुरू होगी।
अरमान मलिक के बेटे को साउथ मूवी मिली
कुमानन ने बताया, 'मैं साउथ इंडियन का एक्टर हूं। और ये मेरे डायरेक्टर है। अभी हमारी पिक्चर शुरू हो रही है, जनवरी में, पोंगल के बाद, इसमें कृतिका मलिक के बेटे को साइन किया, वो भी एक्टिंग करने के लिए शुरू कर रहा है।' जब एक्टर से यूट्यूबर ने पूछा कि कितना बजट होगा तो उन्होंने कहा 100 करोड़ रुपये और शूटिंग 6 महीने में खत्म हो जाएगी।
कृतिका मलिक के बेटे को कितनी मिलेगी फीस
अरमान ने बताया कि 70 साल के कुमानन ने ही फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का सारा प्रोडक्शन किया था, जिसने अब तक दुनियाभर में करीब 847 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। एग्रीमेंट पर कृतिका और अरमान ने साइन किया। फिर यूट्यूबर ने बताया कि जैद का 28 दिन का शूट है और उसे एक दिन के 3 लाख रुपये मिल रहे हैं। यानी वह 8400000 रुपये कमा लेगा। बता दें कि जैद मलिक अभी 2 साल 7 महीने का है और उसका जन्म अप्रैल, 2023 में हुआ था। फैंस भी इसे मूवी मिलने से खुश हैं लेकिन कुछ का कहना है कि पायल के बड़े बेटे चिरायु को भी मौका मिलना चाहिए था।
You may also like

पानी की टंकी पर चढ़ी तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, 5 दिन से रिपोर्ट लिखवाने भटक रही थी पीड़ित महिला

'BJP जितना पाप करेगी, EC उस पर पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Mangal Ke Upay : मंगल के कमजोर होने के 6 लक्षण, ये उपाय बनाएंगे कुंडली में मंगल को बलवान

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, दिलकश अदाओं से लूटी महफिल

केरल में 9 और 11 दिसंबर को होंगे स्थानीय निकाय चुनाव, 13 दिसंबर को मतगणना




