Next Story
Newszop

4 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, इस खास मामले में की मुरलीधरन-वकार यूनुस की बराबरी

Send Push
लंदन: द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट बीते गुरुवार से खेला जा रहा है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग की थी। ऐसे में भारत पहली पारी में सिर्फ 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टी मैच में काफी पीछे छूट गई है। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने मैच में दमदार वापसी करवाई।



खासकर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ज्यादा रनों की लीड नहीं ले पाई और सिर्फ 247 रन पर ऑल आउट हो गई। मेजबानों के पास सिर्फ 23 रन की लीड थी। वहीं अपने 4 विकेट हॉल के साथ सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।



मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल इंग्लैंड में टेस्ट में लिए हैं। सिराज ने अब 6 बार 4 विकेट हॉल इंग्लैंड में टेस्ट में लिया है। सिराज संयुक्त रूप से इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के वकार यूनुस की इस मामले में बराबरी की।



इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज

  • मोहम्मद सिराज- 6 बार
  • मुथैया मुरलीधरन- 6 बार
  • वकार यूनुस- 6 बार
  • जसप्रीत बुमराह- 5 बार
  • मोहम्मद आमिर- 5 बार
  • यासिर शाह- 5 बार


मोहम्मज सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

31 साल के मोहम्मद सिराज भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब इस सीरीज में 18 विकेट ले लिए हैं। उनके पीछे 17 विकेट के साथ बेन स्टोक्स हैं। बता दें कि सिराज ने ओली पोप, जो रूट, जैकेब बेथेल और हैरी ब्रूक का विकेट ओवल टेस्ट की पहली पारी में लिया।



Loving Newspoint? Download the app now