अगली ख़बर
Newszop

ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत पर गिरी गाज, कुश्ती महासंघ ने एक साल के लिए सस्पेंड किया

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ ने पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। वह 57 किग्रा कैटेगरी में हिस्सा लेते हैं। पिछले महीने क्रोएशिया के जगरेब में विश्व चैंपियनशिप के दौरान उनका वजन ज्यादा पाया गया था और इसी वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 23 सितंबर से प्रभावी इस निलंबन के तहत अमन नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों में भाग नहीं ले सकेंगे।

1.7 किग्रा ज्यादा था अमन का वजन
पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में भारत के शीर्ष पदक दावेदारों में से एक 22 वर्षीय अमन को प्रतियोगिता के दिन निर्धारित वजन सीमा से 1.7 किलो अधिक वजन पाये जाने के कारण विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। डब्ल्यूएफआई ने एक पत्र में कहा, 'आपको कारण बताओ नोटिस की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित किया जाता है।'


अमन का जवाब असंतोषजनक

23 सितंबर, 2025 को लिखे एक पत्र में डब्ल्यूएफआई ने अमन को कारण बताओ नोटिस जारी कर इस चूक के लिए स्पष्टीकरण मांगा था। महासंघ ने कहा कि 29 सितंबर को दिये गए उनके जवाब को अनुशासन समिति ने 'असंतोषजनक' पाया। इसमे कहा गया ,'अनुशासन समिति ने 29 सितंबर 2025 को दिए गए आपके जवाब की विधिवत समीक्षा की। इसके अतिरिक्त मुख्य कोच और सहायक कोचिंग स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया गया। गहन जांच के बाद समिति ने आपके जवाब को असंतोषजनक पाया और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है।'

महासंघ ने अनुशासनहीनता और पेशेवरपन की कमी को कार्रवाई का कारण बताते हुए कहा कि एक ओलंपिक पदक विजेता होने के नाते अमन से आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है।

(भाषा की इनपुट के साथ)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें