हम में से कई ऐसे एम्प्लॉई होते हैं, जो बॉस से छुट्टी मांगने के लिए कई-कई तरह के बहाने बनाते हैं। सीधे मुंह मांगने पर छुट्टी मिलती नहीं है। अपने ही पेड लीव के लिए जो शायद हमारा हक है, वो मांगने के लिए भी बहाने बनाने पड़ते हैं।
कई लोग तो सिक लीव का ढोंग करके बॉस से छुट्टी अप्रूव करा लेते हैं और फिर कहीं ट्रिप मारने या घूमने निकल पड़ते हैं। कई बार जरूरी काम के लिए झूठ बोलकर छुट्टी लेनी पड़ती है। लेकिन हर बार बस एक ही डर सताता है, कहीं ये झूठ पकड़ा न जाए। फिर ऑफिस में मैनेजर को क्या जवाब देंगे।
झूठ बोलकर ली छुट्टीकुछ ऐसा ही एक महिला ने भी किया। झूठा बहाना बनाकर बॉस से छुट्टी तो ले ली, लेकिन बेचारी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसका झूठ पकड़ा गया और सबके सामने आ गया। जिसके बाद महिला को HR ने कैबिन में बुला लिया। इस पूरी घटना को रेडिट पर उसकी एक कजिन ने शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रही है।
पोस्ट में महिला ने लिखा, 'मेरी कजिन ने अपने बॉस से कहा कि वो मेंटल हेल्थ के लिए 3 दिन की छुट्टी ले रही है। इज्जत से बात खत्म हो गई थी। लेकिन आज बॉस की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक वेडिंग फोटोग्राफर की रील में उसे स्लो मोशन में लहंगे में नाचते हुए देख लिया और वो लहंगा मेरी पूरी बैंक बैलेंस से भी महंगा है।
रील ने फोड़ दिया भांडाआगे उसने बताया कि 'अब HR ने उसे अच्छे से समझाने के लिए कैबिन में बुलाया है। और वो मुझसे पूछ रही है कि कैनवा में नकली साइकियाट्रिस्ट का सर्टिफिकेट कैसे बनाएं। भाई, मैं तो बस मैगी खाकर अपनी जिंदगी चला रही थी, ये कॉर्पोरेट-इंस्टाग्राम क्रॉसओवर में मैं कब फंस गई?'
'HR ने पोस्ट देख लिया तो...'ये पूरी घटना रेडिट पर वायरल हो रही है और लोग एक तरफ जहां महिला के झूठ पकड़े जाने का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बेचारी की हालत पर तरस भी खा रहे हैं। पोस्ट को अब तक 1 हजार से भी ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा,'अगर HR रेडिट पोस्ट तक पहुंच गई तो फिर दिक्कत हो जाएगी।' दूसरे ने कहा, 'वो छुट्टी लेकर कुछ भी करे, इससे ऑफिस वालों को क्या। मेंटल हेल्थ के लिए छुट्टी लेने का मतलब घर में रहना तो नहीं होता।'
कई लोग तो सिक लीव का ढोंग करके बॉस से छुट्टी अप्रूव करा लेते हैं और फिर कहीं ट्रिप मारने या घूमने निकल पड़ते हैं। कई बार जरूरी काम के लिए झूठ बोलकर छुट्टी लेनी पड़ती है। लेकिन हर बार बस एक ही डर सताता है, कहीं ये झूठ पकड़ा न जाए। फिर ऑफिस में मैनेजर को क्या जवाब देंगे।
झूठ बोलकर ली छुट्टीकुछ ऐसा ही एक महिला ने भी किया। झूठा बहाना बनाकर बॉस से छुट्टी तो ले ली, लेकिन बेचारी के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसका झूठ पकड़ा गया और सबके सामने आ गया। जिसके बाद महिला को HR ने कैबिन में बुला लिया। इस पूरी घटना को रेडिट पर उसकी एक कजिन ने शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रही है।
पोस्ट में महिला ने लिखा, 'मेरी कजिन ने अपने बॉस से कहा कि वो मेंटल हेल्थ के लिए 3 दिन की छुट्टी ले रही है। इज्जत से बात खत्म हो गई थी। लेकिन आज बॉस की वाइफ ने इंस्टाग्राम पर एक वेडिंग फोटोग्राफर की रील में उसे स्लो मोशन में लहंगे में नाचते हुए देख लिया और वो लहंगा मेरी पूरी बैंक बैलेंस से भी महंगा है।
रील ने फोड़ दिया भांडाआगे उसने बताया कि 'अब HR ने उसे अच्छे से समझाने के लिए कैबिन में बुलाया है। और वो मुझसे पूछ रही है कि कैनवा में नकली साइकियाट्रिस्ट का सर्टिफिकेट कैसे बनाएं। भाई, मैं तो बस मैगी खाकर अपनी जिंदगी चला रही थी, ये कॉर्पोरेट-इंस्टाग्राम क्रॉसओवर में मैं कब फंस गई?'
'HR ने पोस्ट देख लिया तो...'ये पूरी घटना रेडिट पर वायरल हो रही है और लोग एक तरफ जहां महिला के झूठ पकड़े जाने का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बेचारी की हालत पर तरस भी खा रहे हैं। पोस्ट को अब तक 1 हजार से भी ज्यादा अपवोट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा,'अगर HR रेडिट पोस्ट तक पहुंच गई तो फिर दिक्कत हो जाएगी।' दूसरे ने कहा, 'वो छुट्टी लेकर कुछ भी करे, इससे ऑफिस वालों को क्या। मेंटल हेल्थ के लिए छुट्टी लेने का मतलब घर में रहना तो नहीं होता।'
You may also like
Thunderbolts* का डिजिटल प्रीमियर: जानें कब और कैसे देखें
सरकार बताये-टी.जी.टी पदों पर भर्ती के लिए टीईटी अनिवार्य क्यों नहीं किया : हाईकोर्ट
मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत हो रही है फर्जी मतदाताओं की पहचान: सांसद मुकेश राजपूत
स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति नहीं, देशहित में सोचने की जरूरत: अतुल भातखलकर
ट्रेडिशनल तौर पर फर्मेंटेड फूड विविध आबादी को स्वस्थ रखने में हेल्प कर सकता है: रिसर्च