ओमदेव शर्मा, फरीदाबाद : 15 अगस्त से पहले पड़ोसी जिला गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशियों की पहचान कर ली गई है। इसके बाद फरीदाबाद में भी चोरी-छिपे रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पूरा पुलिस तंत्र जुट गया है। थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, और गुप्तचर विभाग की टीमें अपने स्तर पर घुसपैठियों को तलाश कर रही हैं। 20 दिन में अलग-अलग स्थानों से 99 संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनमें से 43 की पहचान बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में हुई है, जबकि 56 लोगों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सरकारी जगहों पर बनी झुग्गी बस्तियों में रह रहे
वहीं 15 अगस्त के मद्देनजर भी होटल, धर्मशाला व अन्य पब्लिक पैलेस भी रुकने वालों की जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का विशेष अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अधिकांश बांग्लादेशी जिले में सरकारी जगहों पर बनी झुग्गी बस्तियों में रह रहे हैं। यहां पर ये लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है कि ये लोग नशा तस्करी के कारोबार से भी जुड़े हैं।
43 लोगों की पहचान घुसपैठियों के रूप में
पुलिस टीमें सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों में पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है। अभी तक इनके पास से जितने भी दस्तावेज मिले हैं, वे फर्जी पाए गए हैं। पुलिस बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नेटवर्क तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 20 दिन में 99 संदिग्धों को पकड़ा है। जिनमें से 43 लोगों की पहचान घुसपैठियों के रूप में हुई है। 56 लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। घुसपैठियों के लिए सेक्टर-14 में होल्डिंग सेंटर बनाया है। पुलिस का सर्च अभियान जारी रहेगा।
सरकारी जगहों पर बनी झुग्गी बस्तियों में रह रहे
वहीं 15 अगस्त के मद्देनजर भी होटल, धर्मशाला व अन्य पब्लिक पैलेस भी रुकने वालों की जांच की जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने का विशेष अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर बांग्लादेशियों को पकड़ा है। अधिकांश बांग्लादेशी जिले में सरकारी जगहों पर बनी झुग्गी बस्तियों में रह रहे हैं। यहां पर ये लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जाता है कि ये लोग नशा तस्करी के कारोबार से भी जुड़े हैं।
43 लोगों की पहचान घुसपैठियों के रूप में
पुलिस टीमें सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियों में पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है। अभी तक इनके पास से जितने भी दस्तावेज मिले हैं, वे फर्जी पाए गए हैं। पुलिस बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नेटवर्क तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 20 दिन में 99 संदिग्धों को पकड़ा है। जिनमें से 43 लोगों की पहचान घुसपैठियों के रूप में हुई है। 56 लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। घुसपैठियों के लिए सेक्टर-14 में होल्डिंग सेंटर बनाया है। पुलिस का सर्च अभियान जारी रहेगा।
You may also like
शनिवार को अनफा योग में इन राशियों पर मेहरबान होंगे शनिदेव, वीडियो में देखे किन्हें मिलेगी जबरदस्त सफलता और कारोबार में होगा मोटा मुनाफा
भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल
अंतिम ˏ संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
पाकिस्तान में बेटियों के खिलाफ घिनौनी घटना, पिता पर गंभीर आरोप
पथरी ˏ का जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर, अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द