अब तापमान बढ़ने पर लोग या तो मिट्टी का मटका खरीद रहे हैं या पुराने मटके को ही धोकर दोबारा इस्तेमाल कर रहे हैं। मगर मटका साफ करते वक्त लोग एक कॉमन गलती कर देते हैं। जिसकी वजह से मटके का पानी ठंडा नहीं होता है। ऐसे में कटेंट क्रिएटर सोनी चरक से सही तरीका जान लीजिए।
जरूरी सामान..

- 2 चम्मच नमक
- एक चम्मच बेकिंग सोडा
- 2-3 चम्मच वाइट विनेगर
कैसे करना है साफ
आपको सबसे पहले तो पुराने मटके को नया बनाने के लिए 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख देना है। इसके बाद नमक, बेकिंग सोडा और विनेगर मिलाकर एक घोल तैयार करना है। अब स्क्रबर को घोल में डुबाकर मटके को बाहर की तरफ से अच्छी तरह से साफ करना है।
यह गलती बिल्कुल मत करना
दरअसल अक्सर लोग मटके को साफ करते वक्त उसमें हाथ डाल देते हैं तो सोनी चरक के मुताबिक इस गलती की वजह से पानी ठंडा नहीं होता है। इसकी जगह आप मटके को अंदर से क्लीन करने के लिए सॉल्ट वॉटर का इस्तेमाल करें। मटके में थोड़ा सा नमक और पानी डाले, फिर घुमाते हुए धो लीजिए।
आखिरी स्टेप
अब आपको एक प्लेट में रेत लेना है और पानी डालकर उसे गीला कर लेना है। इस गीली रेत के ऊपर मटके को रखना है। आखिरी में मटके में पानी भरने के बाद इसके अंदर कोई कॉपर या सिल्वर का क्वाइन डालना है। और, मटके को गीले कपड़े से कवर देना है। इस तरह आपका मटका पानी ठंडा करने लगेगा।
सोनी चरक ने मटका धोकर भी दिखाया
You may also like
इस फल को खाने से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती चाहे वो गठिया, मधुमेह, दिल की बीमारी, हो या कैंसर ☉
औषधीय गुणों से भरपूर होती है सुपारी, जानें स्वास्थ से जुड़ें इसके बेहतरीन फायदें, ये है लाभ ☉
कैटी पेरी और अन्य का अंतरिक्ष यात्रा पर विवाद: क्या वे वास्तव में एस्ट्रोनॉट हैं?
चाय या कॉफी पीने से पहले इस चीज का जरूर करें सेवन, फिर जीवन में कभी नहीं होगी एसिडिटी की समस्या ☉
ईडी ने गुरुग्राम जमीन मामले में रॉबर्ट वाड्रा से कई घंटे की पूछताछ, गुरुवार को फिर किया तलब