अगली ख़बर
Newszop

Agra News: क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर मांगे रुपये

Send Push
आगरा: भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर को साइबर ठगों ने ठगने का प्रयास किया, मगर उनकी चौकसी ने ठगों की साजिश को नाकाम कर दिया। साइबर ठगों ने उन्हें पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर रुपये की डिमांड की थी।

थाना जगदीशपुरा के नरसी विलेज में रहने वाले देशराज सिंह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी राहुल चाहर के पिता हैं। मीडिया को दी जानकारी में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी। कॉलर ने कहा कि आपका मोबाइल नंबर बंद होने वाला है। अपना आधार नंबर बता दीजिए। उन्होंने बिना कुछ सोचे अपना आधार नंबर कॉलर को बता दिया। इसके बाद उनके पास वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई।

टेबल पर बैठा था वर्दीधारी
देशराज सिंह ने बताय कि वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर बैठा था। उसके आसपास कई पुलिस की वर्दी में खड़े थे। सीट पर बैठे व्यक्ति ने उनसे कहा कि तुम्हारे फोन से गलत काम हुआ है। तुम्हें जेल जाना पड़ेगा। अगर मामला निपटाना चाहते हो तो यहीं काम हो जाएगा। आप ऑनलाइन पैसे भेज देना। इतनी बात सुनकर उन्हें समझने में तनिक भी देर नहीं लगी और उन्होंने ठग को जमकर लताड़ा।


नाकाम कर दी साजिश
देशराज ने बताया कि वे समझ गए थे कि ये साइबर ठगी का मामला है। पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने उन्होंने कहा कि अगर मुझसे कोई गलत काम हुआ है तो मैं खुद थाने आ जाता हूं। ऑनलाइन आने की क्या जरूरत है। इस पर ठग ने उनके घर पर पुलिस भेजने की धमकी दी। तब उन्होंने उस ठग को जमकर हड़काया। इस पर उसने सामने से फोन बंद कर दिया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें