फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने बॉलीवुड स्टार अजय देवगन से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए हैं। फराह खान के घर पर मृणाल ठाकुर और अजय देवगन आए और दोनों के साथ उन्होंने मजेदार व्लॉग भी शूट किया। इसी दौरान उन्होंने याद किया कि अजय देवगन के करियर के शुरुआती दिनों में, सेट पर फीमेल को-स्टार्स अक्सर उनका ध्यान खींचने के लिए आपस में लड़ती थीं और लड़कियां तो इनके लिए पागल थीं।
अजय देवगन के लिए लड़ती हीरोइनों पर फराह खान ने कहा, 'मैं कॉलेज में अजय की सीनियर थी। मैंने लड़कियों को इसके लिए पागल होते देखा है। मैंने सेट पर ऐसी एक्ट्रेसेस को देखा है दो अजय के लिए लड़ती थीं। खूब झगड़े होते थे। वे एक-दूसरे को विग से मारती थीं! उस समय अजय पूरी तरह से लेडी किलर थे।' उन्होंने ये भी कहा कि काजोल जब अजय देवगन के साथ हैं तो वो पतिव्रता की तरह होती हैं।
फराह के छेड़ने से शरमा गए अजय देवगनफराह खान की छेड़खानी के बाद अजय देवगन अपनी शर्मिंदगी छिपा नहीं पाए। फराह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'तुम तो हमेशा से ही चुप रहने वाले थे, है ना? यही तो तुम्हारा पूरा काम करने का तरीका है!' अजय का शर्मीला जवाब भी साफ दिखा। उन्होंने शर्मीली मुस्कान के साथ जवाब दिया, 'मैं तो ऐसा ही हूं... अब तुम मुझे शर्मिंदा कर रही हो!'
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में'सन ऑफ सरदार 2' विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी है। वे 'हरजीता' और 'काली जोत्ता' जैसी सफल पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस सीक्वल में अजय देवगन जस्सी की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं। फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है, जिनमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालेसर, साहिल मेहता, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे नाम हैं।
अजय देवगन के लिए लड़ती हीरोइनों पर फराह खान ने कहा, 'मैं कॉलेज में अजय की सीनियर थी। मैंने लड़कियों को इसके लिए पागल होते देखा है। मैंने सेट पर ऐसी एक्ट्रेसेस को देखा है दो अजय के लिए लड़ती थीं। खूब झगड़े होते थे। वे एक-दूसरे को विग से मारती थीं! उस समय अजय पूरी तरह से लेडी किलर थे।' उन्होंने ये भी कहा कि काजोल जब अजय देवगन के साथ हैं तो वो पतिव्रता की तरह होती हैं।
फराह के छेड़ने से शरमा गए अजय देवगनफराह खान की छेड़खानी के बाद अजय देवगन अपनी शर्मिंदगी छिपा नहीं पाए। फराह ने मजाकिया अंदाज में उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, 'तुम तो हमेशा से ही चुप रहने वाले थे, है ना? यही तो तुम्हारा पूरा काम करने का तरीका है!' अजय का शर्मीला जवाब भी साफ दिखा। उन्होंने शर्मीली मुस्कान के साथ जवाब दिया, 'मैं तो ऐसा ही हूं... अब तुम मुझे शर्मिंदा कर रही हो!'
'सन ऑफ सरदार 2' के बारे में'सन ऑफ सरदार 2' विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी है। वे 'हरजीता' और 'काली जोत्ता' जैसी सफल पंजाबी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस सीक्वल में अजय देवगन जस्सी की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी हैं। फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है, जिनमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सैत, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, अश्विनी कालेसर, साहिल मेहता, शरत सक्सेना और रोशनी वालिया जैसे नाम हैं।
You may also like
घर में नकदी रखने की सीमा: जानें नियम और संभावित दंड
Video: 70 साल के दादा ने अपनी ही पोती से रचाया निकाह, वायरल हो रहा वीडियो, देखें यहाँ
4 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ताश के पत्तों में बादशाह की मूंछ का रहस्य
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना: पिकअप वाहन यमुना में गिरा, चार लोग घायल