कहां कितने का बिकेगा iPhone

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत फ्रांस और फिर भारत में सबसे ज्यादा है। भारत में इसकी कीमत 1,34,900 रुपये है, जबकि फ्रांस में यह 1,37,083 रुपये का उपलब्ध होगा। यानी ये दोनों देश iPhone खरीदने के लिए सबसे महंगे बाजार हैं।
अब अगर अमेरिका से तुलना करें तो वहां यह फोन सिर्फ 96,820 का है, यानी भारत से करीब 28% सस्ता। जापान में इसकी कीमत 1,07,396, कनाडा में 1,01,679 और चीन में 1,11,332 रुपये है। यह सभी भारत से काफी सस्ते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में इसे 1,16,322, वियतनाम में 1,16,826, और UAE में 1,12,923 में खरीदा जा सकता है। UK में इसकी कीमत 1,31,005 रुपये है, जो भारत से थोड़ी कम है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत में iPhone की कीमत अमेरिका की तुलना में करीब 38,000 रुपये ज्यादा है। इसी तरह चीन और UAE जैसे देशों से भी यह लगभग 20,000 से 22,000 रुपये महंगा पड़ता है।
भारत में बनकर भी महंगा क्यों
भारत में तैयार होने के बावजूद iPhone की भारत में कीमत ज्यादा है क्योंकि भारत में iPhones सिर्फ असेंबल होते हैं। इस पर ज्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी और GST लगती है। इसके अलावा इसके पार्ट्स बाहर से मंगाए जाते हैं और उन पर भी भारी टैक्स लगता है। इसके अलावा भारत में Apple की ब्रांड पोजिशनिंग भी "प्रीमियम" है, इसलिए कंपनी मार्जिन ज्यादा रखती है। वहीं अमेरिका फोन्स, चिप्स और लैपटॉप जैसे सामानों को टैरिफ से बाहर रखा है। इस वजह से भारत में तैयार होकर भी iPhone, भारतीय ग्राहकों के लिए महंगा है।
main stories (42)
You may also like
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का चौंकाने वाला बयान- 'पाकिस्तान में लगा घर जैसा'
IBPS RRB Recruitment 2025: 13,217 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर नजदीक, जल्दी करें
रोहित सराफ ने शेयर की 'पनवाड़ी' गाने की मजेदार बीटीएस झलकियां
सॉफ्टबैंक विजन फंड ने 20 प्रतिशत वर्कफोर्स की छंटनी की, एआई पर फोकस करेगी कंपनी
'पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में घर जैसा लगता है', सैम पित्रोदा ने पड़ोस नीति को बताया अहम (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)