Next Story
Newszop

आकाश दीप के फैन हुए अंग्रेज, बर्मिंघम की स्ट्रीट पर बना दिया भारतीय गेंदबाज पर गाना, वीडियो वायरल

Send Push
बर्मिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 336 रनों से दमदार जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खूब कमाल किया। आकाश दीप ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए। इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच में 10 विकेट निकालने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने। ऐसे में जाहिर है आकाश दीप सिंह ने इंग्लैंड को एजबेस्टन जो जख्म दिया वो उसे लंबे समय तर याद रखने वाले हैं।



आकाश दीप सिंह की कातिलाना गेंदबाज का आलम ये रहा है कि बर्मिंघम की सड़कों पर इंग्लैंड का एक फैन उनके लिए गिटार पर गाना कंपोज्ड कर दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स गिटार प्ले करते हुए कह रहा है, 'ओ आकाश दीप आपने इंग्लैंड को बोल्ड आउट कर दिया।' इसके अलावा आस-पास जाते लोग उन्हें देख कर हैरानी भरे निगाहों से देख रहे थे।







आकाश दीप के आगे घुटने पर आई इंग्लैंड की टीम

एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हर विभाग में कड़ी टक्कर दी। पहले बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने 587 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 407 रन के स्कोर पर समेट कर 180 रन की लीड हासिल की। इस पारी में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप सिंह ने 4 विकेट लिए।





इसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 427 रन टांग दिए, जिससे इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। पहली पारी में शानदार गेंदबाज करने वाले आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए। आकाश दीप की इस शानदार गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 271 रन पर समेट कर 336 रन से मैच जीत लिया।
Loving Newspoint? Download the app now