गोंडा: एंटी करप्शन कोर्ट ने गोंडा के बीएसए अतुल कुमार तिवारी, जिला समन्वयक निर्माण विद्याभूषण मिश्रा और जेम पोर्टल के जिला समन्वयक ₹15 करोड प्रेम शंकर मिश्रा के के टेंडर के लिए 15% कमिशन खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। तीनों पर 15 मांगने का करोड़ के टेंडर के लिए आरोप 15% कमिशन मांगने का आरोप है। वहीं, बीएसए ने आरोपों को निराधार बताया है।
मोतीगंज निवासी मनोज कुमार पांडे ने कोर्ट में वाद दायर कर बताया कि उन्होंने ₹15 करोड़ के फर्नीचर सप्लाई का टेंडर लिया था। इसकी मंजूरी के लिए 15% कमिशन मांगा गया। इसमें ₹50 लाख अडवांस मांगे गए। मनोज ने करीब ₹26 लाख दिए, लेकिन टेंडर नहीं मिला। इस पर बाकी रकम देने से मना किया तो फरवरी 2025 में फर्म ब्लैकलिस्ट कर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया।
यह पूरा मामला शिक्षा विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों और जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाने वाले सामान के टेंडर से जुड़ा है। ठेकेदार मनोज कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि टेंडर आवंटन के बदले इन अधिकारियों ने 15 प्रतिशत कमीशन यानी लगभग 2.25 करोड़ रुपये मांगा था। जब ठेकेदार ने कमीशन देने से इनकार किया, तो फरवरी 2025 में फर्म ब्लैकलिस्ट कर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया।
एंटी करप्शन कोर्ट के जज विपिन कुमार तृतीय ने ठेकेदार की शिकायत को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के अलावा पुलिस को तत्काल जांच शुरू करने और सबूत जुटाने के भी आदेश दिए।
इस मामले में बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा, ये सभी आरोप पूरी तरह निराधार और झूठे हैं। मैंने न तो कभी किसी से कमीशन मांगा और न ही किसी से कोई पैसा लिया। यह मेरी छवि खराब करने की साजिश है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा और कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हूं।
मोतीगंज निवासी मनोज कुमार पांडे ने कोर्ट में वाद दायर कर बताया कि उन्होंने ₹15 करोड़ के फर्नीचर सप्लाई का टेंडर लिया था। इसकी मंजूरी के लिए 15% कमिशन मांगा गया। इसमें ₹50 लाख अडवांस मांगे गए। मनोज ने करीब ₹26 लाख दिए, लेकिन टेंडर नहीं मिला। इस पर बाकी रकम देने से मना किया तो फरवरी 2025 में फर्म ब्लैकलिस्ट कर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया।
यह पूरा मामला शिक्षा विभाग से जुड़े निर्माण कार्यों और जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाने वाले सामान के टेंडर से जुड़ा है। ठेकेदार मनोज कुमार पांडे ने आरोप लगाया कि टेंडर आवंटन के बदले इन अधिकारियों ने 15 प्रतिशत कमीशन यानी लगभग 2.25 करोड़ रुपये मांगा था। जब ठेकेदार ने कमीशन देने से इनकार किया, तो फरवरी 2025 में फर्म ब्लैकलिस्ट कर फर्जी मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया।
एंटी करप्शन कोर्ट के जज विपिन कुमार तृतीय ने ठेकेदार की शिकायत को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के अलावा पुलिस को तत्काल जांच शुरू करने और सबूत जुटाने के भी आदेश दिए।
इस मामले में बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने कहा, ये सभी आरोप पूरी तरह निराधार और झूठे हैं। मैंने न तो कभी किसी से कमीशन मांगा और न ही किसी से कोई पैसा लिया। यह मेरी छवि खराब करने की साजिश है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा और कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार हूं।
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण




