पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब ज़ोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अक्टूबर को राज्य में अपने चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत कर रहे हैं। बिहार आने से पहले, पीएम मोदी ने दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यमों (जैसे ‘बुजुर्गों से संवाद’ और ‘रन फॉर बिहार यूनिटी’) के ज़रिए पार्टी के अभियान की दिशा तय कर दी थी, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु विकास, विरासत और एकता रहा।
कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरुआत
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर ज़िले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव 'कर्पूरी ग्राम' को चुना है। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कदम प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर ज़ोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाएं
कर्पूरी ग्राम के बाद, पीएम मोदी आज ही समस्तीपुर और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों का उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में माहौल मज़बूत करना है।
अमित शाह की सिवान और बक्सर में जनसभा
बीजेपी की चुनावी रणनीति केवल प्रधानमंत्री की रैलियों तक सीमित नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज ही सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहती।
कर्पूरी ठाकुर के गांव से शुरुआत
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी अपने अभियान की शुरुआत के लिए समस्तीपुर ज़िले में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव 'कर्पूरी ग्राम' को चुना है। कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह कदम प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सामाजिक न्याय के एजेंडे पर ज़ोर देने और विपक्षी महागठबंधन के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की एक सोची-समझी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाएं
कर्पूरी ग्राम के बाद, पीएम मोदी आज ही समस्तीपुर और बेगूसराय में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इन रैलियों का उद्देश्य मिथिलांचल और बेगूसराय के औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पक्ष में माहौल मज़बूत करना है।
अमित शाह की सिवान और बक्सर में जनसभा
बीजेपी की चुनावी रणनीति केवल प्रधानमंत्री की रैलियों तक सीमित नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज ही सिवान और बक्सर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एक ही दिन में पार्टी के दो शीर्ष नेताओं की ओर से चार प्रमुख क्षेत्रों में रैलियां आयोजित करना यह दर्शाता है कि बीजेपी इस चुनाव को कितनी गंभीरता से ले रही है और किसी भी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहती।
You may also like

'हम भारत नहीं आएंगे' हॉकी वर्ल्ड कप से भी भागा पाकिस्तान, जल्द तय होगी नई टीम

जीत या हार खेल का हिस्सा, खेल की भावना को सर्वोपरि रखता है खिलाड़ी – प्रदीप अग्रहरि

किसान की संदिग्ध मौत से परिजन सहमे, पुलिस ने शुरू की जांच

पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों के साथ पूरे बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर

धोनी-क्रिस गेल को पीछे छोड़ हिटमैन की नजर अब 10 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर करने पर! करना होगा बस ये काम




