Studds Helios Superman Edition Helmet Price Features: भारतीय बाजार में बाइक राइडर्स के लिए एक से बढ़कर एक हेलमेट आ गए हैं और लोग अब स्टाइलिश ग्राफिक्स वाले हेलमेट खरीदने पर जोर दे रहे हैं। इसी कोशिश में स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड ने नया हेलिऑस सुपरमैन एडिशन हेलमेट लॉन्च किया है, जो कि स्टाइल और सेफ्टी का जबरदस्त कॉम्बो है। स्टड्स ने वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंडिया के साथ मिलकर इस हेलमेट को बनाया है। बीते जुलाई में स्डट्स ने हेलिऑस का बैटमैन एडिशन लॉन्च किया था।
प्राइस, कलर और साइज ऑप्शनयहां सबसे पहले बता दें कि हेलिऑस कंपनी का सबसे अच्छा फुल-फेस हेलमेट मॉडल है। यह BIS और DOT सर्टिफाइड है। इस हेलमेट में सेफ्टी और स्टाइल के साथ ही नयापन भी है और आजकल के राइडर्स की जरूरतों को देखते हुए इसे बनाया गया है। अब सुपरहीरो थीम से इंस्पायर्ड सुपरमैन एडिशन देखने में काफी जबरदस्त है। इसकी कीमत 3,700 रुपये से शुरू होती है और मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज जैसे साइज के साथ यह 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। राइडर इसे मैट और ग्लॉस, दोनों तरह ही फिनिश में खरीद सकते हैं।
फीचर्स स्टड्स हेलिऑस सुपरमैन एडिशन की खूबियों की बात करें तो सबसे पहले यह BIS और DOT दोनों सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। यह हेलमेट हल्का और मजबूत है और इसका डिजाइन एयरोडायनैमिक है। इसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, एंटी-फॉग 100 लेंस, हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर आउटर शेल, EPS पैडिंग, सिलिकॉन कोटेड डुअल वाइजर सिस्टम, क्विक रिलीज चिन स्ट्रैप और जंगरोधी स्टेनलेस स्टील बकल समेत कई खास फीचर्स हैं। हेलमेट में वेंटिलेशन सिस्टम भी है, जो कि हेलमेट के अंदर एयर फ्लो बनाए रखता है और इससे आपको गर्मी नहीं लगती।
सुपरमैन फैंस के लिए खासआपको बता दें कि स्टड्स का यह हेलमेट रोजमर्रा के सफर और मुश्किल राइड दोनों में बेहतर सुरक्षा देता है। हेलमेट में कैटाफोरेटिक रेट्रो रिफ्लेक्टिव पैडिंग भी है, जो कि कम रोशनी में भी दिखाई देता है और इससे राइड और भी सुरक्षित हो जाती है। इस हेलमेट के हर कलर में सुपरमैन से इंस्पायर्ड ग्राफिक्स हैं, जो इसे शानदार लुक देते हैं। यह हेलमेट चश्मा पहनने वालों के लिए भी आरामदायक है। इसमें स्पीकर पॉकेट भी हैं, जिनमें ब्लूटूथ कम्युनिकेशन डिवाइस लगाए जा सकते हैं। इसका वाइजर वन टच में खुल जाता है। यह सुपरमैन फैंस के लिए भी एक शानदार हेलमेट है।
प्राइस, कलर और साइज ऑप्शनयहां सबसे पहले बता दें कि हेलिऑस कंपनी का सबसे अच्छा फुल-फेस हेलमेट मॉडल है। यह BIS और DOT सर्टिफाइड है। इस हेलमेट में सेफ्टी और स्टाइल के साथ ही नयापन भी है और आजकल के राइडर्स की जरूरतों को देखते हुए इसे बनाया गया है। अब सुपरहीरो थीम से इंस्पायर्ड सुपरमैन एडिशन देखने में काफी जबरदस्त है। इसकी कीमत 3,700 रुपये से शुरू होती है और मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज जैसे साइज के साथ यह 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। राइडर इसे मैट और ग्लॉस, दोनों तरह ही फिनिश में खरीद सकते हैं।

फीचर्स स्टड्स हेलिऑस सुपरमैन एडिशन की खूबियों की बात करें तो सबसे पहले यह BIS और DOT दोनों सुरक्षा मानकों को पूरा करता है। यह हेलमेट हल्का और मजबूत है और इसका डिजाइन एयरोडायनैमिक है। इसमें इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, एंटी-फॉग 100 लेंस, हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर आउटर शेल, EPS पैडिंग, सिलिकॉन कोटेड डुअल वाइजर सिस्टम, क्विक रिलीज चिन स्ट्रैप और जंगरोधी स्टेनलेस स्टील बकल समेत कई खास फीचर्स हैं। हेलमेट में वेंटिलेशन सिस्टम भी है, जो कि हेलमेट के अंदर एयर फ्लो बनाए रखता है और इससे आपको गर्मी नहीं लगती।

सुपरमैन फैंस के लिए खासआपको बता दें कि स्टड्स का यह हेलमेट रोजमर्रा के सफर और मुश्किल राइड दोनों में बेहतर सुरक्षा देता है। हेलमेट में कैटाफोरेटिक रेट्रो रिफ्लेक्टिव पैडिंग भी है, जो कि कम रोशनी में भी दिखाई देता है और इससे राइड और भी सुरक्षित हो जाती है। इस हेलमेट के हर कलर में सुपरमैन से इंस्पायर्ड ग्राफिक्स हैं, जो इसे शानदार लुक देते हैं। यह हेलमेट चश्मा पहनने वालों के लिए भी आरामदायक है। इसमें स्पीकर पॉकेट भी हैं, जिनमें ब्लूटूथ कम्युनिकेशन डिवाइस लगाए जा सकते हैं। इसका वाइजर वन टच में खुल जाता है। यह सुपरमैन फैंस के लिए भी एक शानदार हेलमेट है।
You may also like
Asia Cup 2025 Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर को दी बड़ी सौगात : बांसवाड़ा से बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
Asia Cup 2025 Super Fours Match-5th: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
सीजीटीएन सर्वेः चीनी आधुनिकीकरण के लिए शिनच्यांग मॉडल निर्मित करें
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करीबी दोस्त फिरोज खान को किया याद, बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर की फोटो