अलवर/जयपुर : बीजेपी नेता और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के अलवर में कांग्रेस को लेकर दिए गए विवादित बयान से सियासी पारे में उबाल आ गया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का नाम लिए बगैर निशाना बनाते हुए कहा कि उनके जाने से मंदिर अपवित्र हो गया हैं। इसको लेकर आहूजा ने सोमवार को शालीमार आवासीय सोसाइटी में नवनिर्मित राम मंदिर में गंगाजल छिड़काव करवाया। बता दें कि अलवर के नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रविवार को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इसमें नेता प्रतिपक्ष जूली ने भी हिस्सा लेकर पूजा-अर्चना की थी। इधर, आहूजा के विवादित बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उन पर जमकर बरसें। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए आहूजा की कड़ी निंदा कर बीजेपी से कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसियों से मंदिर अपवित्र हो गया: आहूजापूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह विवादित बयान दिया। अलवर की शालीमार आवासीय सोसाइटी में नवनिर्मित राम मंदिर की रविवार को प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी के कई नेताओं ने भी शिरकत की। इधर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मंदिर में पहंुचकर पूजा अर्चना की थी। इसको लेकर बीजेपी आहूजा ने जमकर विरोध किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जूली का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के नेताओं के मंदिर में आने से मंदिर अपवित्र हो गया है। इसको लेकर उन्होंने मंदिर में गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र किया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोजकों ने ऐसे लोगों को भी बुलाया, जिन कांग्रेस के नेताओं ने भगवान राम के अस्तित्व को लेकर चुनौती दी थी। आहूजा का बयान दलितों के प्रति भाजपा की दुर्भावना को दर्शाती है: गहलोतइधर, आहूजा के बयान के बाद सियासी उबाल आ गया है। गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा की ओर से दिए गए बयान की निंदा की हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने के बाद गंगाजल छिड़कने की घटना दलितों के प्रति बीजेपी की दुर्भावना को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में ऐसी संकीर्ण मानसिकता एक सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से सवाल किया कि क्या वह अपने वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा के इस व्यवहार से सहमत हैं? इस घृणित कृत्य के लिए बीजेपी अपने नेता पर कार्रवाई करेगी? आहूजा का बयान बीजेपी की दलितों के प्रति मानसिकता का परिचायक है: जूलीइधर, जूली ने भी आहूजा के बयान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि ज्ञानदेव आहूजा का बयान बीजेपी की दलितों के प्रति मानसिकता का परिचायक है। मैंने विधानसभा में दलितों की आवाज उठाते हुए छुआछूत के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही थी, पर भाजपा की मानसिकता यह है कि वो मेरे दलित होने के कारण मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने की बात कह रहे हैं। यह न सिर्फ मेरी व्यक्तिगत आस्था पर हमला है, बल्कि अस्पृश्यता जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है। क्या भाजपा दलितों से इतनी नफरत करती है कि हमें पूजा पाठ करते भी नहीं देख सकती है? क्या भगवान पर केवल भाजपा नेताओं का अधिकार हो गया है? मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो दलितों के मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने के बयान का समर्थन करते हैं?
You may also like
कमर और पेट की चर्बी ऐसे होगी छू-मंतर, सिर्फ़ 15 दिन में दिखेगा जबरदस्त असर, जानें यह आसान तरीका ⁃⁃
घर के आटे में चुपचाप डाल दे ये चीजे, पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे ⁃⁃
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⁃⁃
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश ⁃⁃
IPL 2025: Krunal Pandya's Last-Over Heroics Seal RCB's Historic Win Over Mumbai Indians