इसी बीच, तेज बारिश में ऑफिस जा रहे एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शख्स बरसात में भीगते हुए बाइक चलाकर ऑफिस जाता नजर आता है और मजाकिया अंदाज में ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर पर तंज कसता है।
'कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए'
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार शख्स बारिश में पूरी तरह भीग चुका होता है। वह वीडियो बनाते हुए कहता है, 'बारिश हो या कुछ भी, कंपनी वालों को बस सेल्स से मतलब है। सेल्स पूरा होना चाहिए, चाहे एम्प्लाई पानी में भीगते-डूबते ही क्यों न जाए।'
वीडियो में वह हंसते हुए कहता नजर आता है, 'मैं भीग नहीं रहा, मैं तो वॉटरप्रूफ हूं। कुछ भी हो जाए, कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए। जान जाए, पर टार्गेट न जाए।' वह कंपनी पर तंज कसते हुए कहता है कि कंपनी को किसी के भीगने या किसी की दिक्कत से कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस अपने सेल्स पूरे होने से मतलब है।
देखें वायरल वीडियोइस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arghadas768 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर टॉक्सिक वर्क कल्चर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
'टारगेट पूरा हुआ या नहीं?'

एक यूजर ने कमेंट किया, 'हर जगह हालत एक जैसी है, टॉक्सिक वर्क कल्चर।' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल सही कहा भाई, बारिश में भी बाहर जाना पड़ता है।' वहीं एक और ने मजाक में लिखा, 'भाई, बारिश में टारगेट पूरा हुआ या नहीं?'
You may also like
सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को दी नई जिंदगी, सर्जरी कर पेट से निकाला 10.6 किलो का ट्यूमर
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं, जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा`
Jokes: एक भोली औरत ने अपने पति का मोबाइल चेक किया और फिर उसकी तरफ घूरते हुए पुछा - ये छगन हलवाई क्यों पूछ रहा है कि.. पढ़ें आगे..
ससुर कुमुद रॉय कपूर की इस पहेली से विद्या बालन का चकराया सिर तो फैंस से पूछा- सोचो, इसका क्या मतलब हो सकता है
बंटवारे के बाद बांग्लादेश से विस्थापितों को CM योगी की गुड न्यूज, अब यूपी में होंगे अपनी जमीन के मालिक