हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनियाभर में मातृ दिवस (Mother's Day) मनाया जाता है। यह दिन हर मां की निःस्वार्थ ममता, सेवा और प्यार को सम्मान देने के लिए खास तौर पर मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को है। इस खास मौके पर बच्चे अपनी मां के लिए प्यार भरे तोहफे, सरप्राइज या फिर भावनात्मक मैसेज तैयार करते हैं। कई लोग सोशल मीडिया, कार्ड्स और मैसेज के जरिए अपनी मम्मी को 'हैप्पी मदर्स डे' विश करते हैं। अगर आप भी अपनी मां के लिए शानदार शायरी, कोट्स और इमेजेज ढूंढ़ रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा और दिल को छू जाने वाले मैसेज, जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं अपनी जिंदगी की सबसे खास इंसान के साथ। 1. तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक होइसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।2. जिंदगी की पहली टीचर होती है मांजिंदगी की पहली दोस्त होती है मांजिंदगी भी मां क्योंकिजिंदगी देने वाली भी होती है मां।
3. सारी दुनिया देख ली आंखों सेलेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।4. हर रिश्ते में मिलावट देखी,कच्चे रंगों की सजावट देखी,लेकिन सालों साल देखा है मां को,उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,ना ममता में कभी मिलावट देखी!5. जिस घर में मां की कद्र नहीं होतीउस घर में कभी बरकत नहीं होती!
6. प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज है?,कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां!7. सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता हैमां के प्यार में जितना। बेहद मीठा कोमल होता है,मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।8. मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास हैजिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
9. 'मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।10. मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू हैकि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं।11. दुआ देने वाले कई लोग होते हैंलेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।12. मां तेरा होना ही सबसे बड़ी खुशी हैऔर जो तू न हो तो सारी खुशियां अधूरी हैं!13. थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है!
14. मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिएतुमने बहुत कुछ हारा है।हुआ जब भी दर्द कोई मुझेमां, मैंने बस तुझको पुकारा है।15. वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं हैदुनिया साथ दे या न देमां का प्यार कभी कम नहीं होता।16.चाहें बदल जाएं समय और संसारपर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यारहर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार।17. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैंजहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं!18. हालातों से लड़ना सिखाती है मांहर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती हैजिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।19. जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती हैमां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है!20. किसी ने रोजा रखा, किसी ने उपवास रखापर याद रखना, कुबूल उसी का होगाजिसने अपनी मां का ख्याल रखा...मदर्स डे की बधाई

You may also like
जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, पुलिस ने किया गिरफ्तार! 〥
जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा! 35 गेंद में सेंचुरी मारने वाले वैभव सूर्यवंशी की PM मोदी ने की जमकर तारीफ..
क्या आपने राफेल इसलिए खरीदा क्योंकि उसमें जंग लग जाता है, इसका इस्तेमाल करो…' कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी को गुजरात में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया, रेप केस में हुई कार्रवाई
20 साल की सजा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म