Next Story
Newszop

सांसद पति संग प्रेग्नेंसी में मस्ती करती दिखीं परिणीति, ऑफशोल्डर ड्रेस पहन दिखाई प्यारी- सी मुस्कान

Send Push
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। वहीं, अब परिणीति ने कुछ नई तस्वीरें शेयर कर यह दिखाया है कि वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को किस तरह एंजॉय कर रही हैं। खाने- पीने से लेकर मस्ती तक, जल्द ही मां बनने वाली परिणीति हर बात का खास ध्यान रख रही हैं। वहीं, एक फोटो में तो वो अपने पति राघव के सामने बच्ची बनी भी नजर आईं।







वैसे प्रेग्नेंसी में भी 36 साल की परिणीति ने अपने स्टाइलिश अंदाज के मेटेंन किया हुआ है। तभी तो वाइट कलर की ड्रेस में हसीना सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस बेशक प्लेन है, लेकिन फिर भी उनका अंदाज सबसे हटकर दिख रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@parineetichopra)







क्यों खास है ड्रेस का वाइट कलर?



परिणीति चोपड़ा ने ब्लैक और ब्राउन जैसे कलर की जगह वाइट ड्रेस पहनी है। जो लुक को क्लासी तो दिखा ही रहा है। साथ में इसका मतलब भी बहुत खास है। दरअसल, वाइट कलर को प्योरिटी, इनोसेंस और एक नई शुरुआत से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में परिणीति का भी यह कलर पहनना स्पेशल हो जाता है। वैसे कपड़ों के साथ- साथ हसीना के चेहरे पर नजर आ रहा ग्लो भी कुछ कम नहीं दिखा।





image



मैक्सी ड्रेस पहन दिखाया स्टाइल



परिणीति फोटो में वेनिटी वेन में खड़ी हैं। और, फिट एंड फ्लेर्ड मैक्सी ड्रेस पहनी दिख रही हैं। ड्रेस का ऑफ शोल्डर डिजाइन होने की वजह से एक्ट्रेस के शोल्डर हाइलाइट होते दिखे। जबकि अटायर का स्कर्ट पोर्शन फ्लेयर्ड के साथ प्रिंसेस वाइब दे रहा है। डीटेलिंग के लिए स्कर्ट एरिया पर बटरफ्लाई जोड़ी गई हैं। परिणीति की वाइट ड्रेस होठों पर लगी रेड लिप्सटिक की वजह से भी खिली- खिली नजर आ रही है।









गायब दिखी जूलरी और फुटवियर



वाइट ड्रेस वाले लुक के साथ परिणीति ने गले में भी कुछ नहीं पहना है। जबकि एक्ट्रेस के कान खुले बालों की वजह से छिपे नजर आए। हसीना के हाथ में भी लाल रगं के कलावे की जगह कुछ और नजर नहीं आया। और, पैरों में भी उन्होंने शूज और हील्स नहीं पहनी हैं। लेकिन बिना फुटवियर और जूलरी के भी वो दिख एलिगेंट रही हैं।





image



वाइट को- ऑर्ड सेट में भी दिखीं सुंदर



परिणीति ने अगस्त की एक पुरानी अनसीन फोटो भी शेयर की। जिसमें वो वाइट कलर का खादी को- ऑर्ड सेट पहनी दिख रही हैं। आउटफिट पर बने हैंड ब्लॉक प्रिंट बहुत सुंदर दिख रहे हैं। वहीं, स्लीव्स और पैंट्स के बॉर्डर पर बने नारंगी डिजाइन लुक को अट्रैक्टिव बना रहे हैं। को- ऑर्ड सेट के साथ एक्ट्रेस ने पैरों में जूती पहनी है। जो उनके लुक को यूनिक टच देती दिखी।









जबकि राघव चड्डा नारंगी रंग की प्लेन टी शर्ट पहने दिख रहे हैं। जिसका कॉलर वाला डिजाइन है। साथ में उन्होंने पैंट्स और शूज पहनकर लुक को कंप्लीट बनाया।

Loving Newspoint? Download the app now