Next Story
Newszop

दुनिया का ऐसा वॉटरफॉल जिसके गिरने की आवाज से हिल जाते हैं कान के पर्दे, देखने के लिए पहुंचे इस देश में

Send Push
अगर आप देश और दुनिया को घूमने का शौक रखते हैं, तो हम आपको यूरोप के उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दुनिया का सबसे शक्तिशाली वाटरफॉल है और हस साल इसे देखने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट्स आते हैं। बता दें, यूरोप के आइसलैंड में ये वाटरफॉल है, जिसका नाम 'डेटीफॉस वाटरफॉल' है। जिसे देखने के बाद आपको मुंह खुला का खुला ही रह जाएगा। अगर आप आइसलैंड की ट्रिप करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस वाटरलैंड को देखना न भूलें। आइए जानते हैं यहां आने का बेस्ट टाइम कौन सा है? (photo credit: unsplash.com)
आइसलैंड में कहां है, 'डेटीफॉस वाटरफॉल' image

आइसलैंड में वत्नाजोकुल नेशनल पार्क के अंदर 'डेटीफॉस वाटरफॉल' है, जो म्यवतन और अकुरेरी झील के करीब स्थित है। ये वाटरफॉल इतनी तेजी से बहता है कि इसके पानी के गिरने की आवाज कान के परदों को हिला कर रख देती है। हालांकि ऐसा साबित नहीं है, लेकिन यहां आने वाले लोगों का यही कहना होता है कि इस आवाज से कान फट गए या कान के पर्दे हिल गए।


44 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है वाटरफॉल image

डेटीफॉस वाटरफॉल 100 मीटर (330 फीट) चौड़ा है और जोकुल्सर्ग्लजुफुर (Jökulsárgljúfur) घाटी में 44 मीटर की ऊंचाई (144 फीट) नीचे गिरता है। यह आइसलैंड का दूसरा सबसे बड़ा झरना है, जहां आपको हमेशा टूरिस्ट्स की भीड़ देखने को मिलेगी।


डेटीफॉस वाटरफॉल किस साइड से देखना बेस्ट है? image

ईस्ट साइड से आपको डेटीफॉस वाटरफॉल के बेहतरीन नजारे देखने को मिलेंगे। इस साइड तक पहुंचने के लिए आपको हाफ्रागिल्सफॉस (Hafragilsfoss) तक ड्राइव करना होगा। रास्ता उबड़- खाबड़ और लंबा है, लेकिन एडवेंचर लवर इस रास्ते से आना खूब पसंद करते हैं।


कब है डेटीफॉस वाटरफॉल देखने का बेस्ट टाइम image

सर्दियों के दौरान वाटरफॉल तक जाने वाले ज्यादातर रास्ते बंद हो जाते हैं और वाटरफॉल जमना शुरू हो जाता है। ऐसे में यहां आने का बेस्ट समय जून से अगस्त के बीच माना गया है। बता दें, गर्मियों में वाटरफॉल लेवल 400 m3/s होता है और इस दौरान ये अपने सबसे तेज रूप में होता है।


क्या फ्री है एंट्री? image

डेटीफॉस वाटरफॉल देखने के लिए आइसलैंड सरकार ने सभी देशों के टूरिस्ट्स के लिए एंट्री फ्री कर रखी है। यहां आने के लिए किसी भी तरह की टिकट नहीं लेनी होगी। इसी के साथ वाटरफॉल पर फोटोग्राफी की अनुमति है, लेकिन इसके करीब न जाने की सलाह दी जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now