Next Story
Newszop

IRCTC सस्ते में दे रहा है नेपाल घूमने का मौका, घरवाली के साथ बना लें प्लान, कम पैसों में निपट जाएगा ट्रिप

Send Push
अगर आपने अपनी प्रेमिका से वादा किया है, कि आप उन्हें एक दिन स्वर्ग की सैर कराएंगे, तो सही वक्त आ चुका है। आप उन्हें नेपाल घुमाने लेकर जा सकते हैं, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बता दें, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, जो नेपाल को सस्ते में एक्सप्लोर करने का मौका दे रहा है।

देश और दुनिया से लाखों की संख्या में हर साल टूरिस्ट्स नेपाल घूमने आते हैं। क्या सर्दी और क्या गर्मी, हर मौसम में यहां आपको टूरिस्ट्स की भीड़ देखने को मिल जाएगी, क्योंकि हर मौसम इसकी खूबसूरती अलग ही है। आइए ऐसे में जानते है, IRCTC टूर पैकेज के बारे में, कितना होगा किराया। (All PHOTOS-//unsplash.com/)
टूर पैकेज के बारे में image

IRCTC टूर पैकेज का नाम " MYSTICAL NEPAL PACKAGE EX MUMBAI " है, जिसका कोड (WMO 018) है। टूर पैकेज में सीटों की संख्या सीमित है, ऐसे में यात्रियों को टूर पैकेज जल्द से जल्द बुक करने की सलाह दी जाती है। बुकिंग करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा और फिर प्रोसेस के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी


कितने दिन का है टूर पैकेज image

IRCTC का नेपाल टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी और 19 अप्रैल को समाप्त होगा। वहीं दूसरी ट्रिप 7 मई से शुरू होगी और 12 मई तक चलेगी। ऐसे में आपने शेड्यूल के अनुसार इस टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। बता दें, ट्रैवल फ्लाइट के जरिए कराया जाएगा। फ्लाइट मुंबई से काठमांडू के लिए टेक ऑफ करेगी।


किन डेस्टिनेशन को किया जाएगा कवर image

IRCTC के नेपाल टूर पैकेज के जरिए इस देश की कई खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कराया जाएगा, जिसमें पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, तिब्बती शरणार्थी केंद्र, स्वयंभूनाथ स्तूप, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिंध्यबासिनी मंदिर, डेविल्स फॉल्‍स और गुप्तेश्वर महादेव गुफा शामिल है। बता दें, नेपाल अपने मनमोहक पहाड़ी दृश्यों के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप नेचर लवर होने के साथ- साथ ऐतिहासिक चीजों में रुचि रखते हैं, तो आपको लाइफ में एक बार इस देश को जरूर घूमना चाहिए।


टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं image

नेपाल टूर पैकेज में यात्रियों को कई सुविधाएं भी दी जाएंगी, ताकि उनका सफर आरामदायक हो सके। बता दें, सफर के दौरान उन्होंने ब्रेकफास्ट, डिनर ,ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी। इसी के साथ काठमांडू और पोखरा में रुकने की सुविधा और सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा।


जान लें टूर पैकेज की कीमत image

IRCTC ने टूर पैकेज की कीमत एक आम आदमी के बजट को ध्यान में रखते हुए तय की है। बता दें टूर पैकेज की शुरुआत 46,600 रुपए से हो रही है। ऐसे में अगर सिंगल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करते हैं तो आपको 54,930 रुपए देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 46,900 रुपए, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 46,600 रुपए की बुकिंग करनी होगी।

Loving Newspoint? Download the app now