Next Story
Newszop

मई में शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, नानी-दादी के घर नहीं इस बार पहुंचेMP के इकलौते हिल स्टेशन, मिनी कश्मीर है

Send Push
ये तो हम सभी जानते हैं कि बच्चों के रिजल्ट आने के बाद अप्रैल के महीने में उन्हें स्कूल जाना होता है, जिसके बाद मई को जून के महीने में गर्मियों की छुट्टियां पड़ती है। ऐसे में अगर आप इस गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं तो हम आपको खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी (Pachmarhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है।

इस जगह की तुलना कश्‍मीर से की जाती है या यूं कहें, इसे मिनी कश्‍मीर भी कहा जाता है। इसी के साथ इस जगह को 'सतपुड़ा की रानी' भी कहा जाता है। बता दें, यह सुंदर हिल स्टेशन भारत के मध्य में समुद्र तल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में ये जगह मई की भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाएगी। आइए जानते हैं इस बारे में।
15 रुपए में एक्सप्लोर करें खूबसूरत झरना image

पचमढ़ी में बच्चों के साथ आ रहे हैं, तो यहां खूबसूरत झरना यानी बी फॉल्स (BEE FALLS) देखना न भूलें। झऱने के पानी की ठंडी - ठंडी बूंदें जब आपके चेहरे पर पड़ेगी तब आपको काफी सुकून मिलेगा। वहीं झरने तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी होगी, जो एक शानदार अनुभव होगा। बता दें, यहां पर जाने के लिए आपको 15 रुपए की टिकट भी लेनी होगी।


सतपुड़ा नेशनल पार्क image

बच्चों को आप जानवरों के जीवन को करीब से दिखाना चाहते हैं तो यहां के सतपुड़ा नेशनल पार्क में उन्हें लेकर आ सकते हैं। बता दें, सतपुड़ा नेशनल पार्क की सफारी की सवारी बेस्ट सफारी में गिनी जाती है। यहां 1250 रुपए देकर परमिट और 2100 रुपए देकर जिप्सी ली जा सकती है।

सफारी के दौरान, आपको गहरी घाटियां, सुंदर जंगल, बहती नदियां देखने को मिलेंगी। इसी के साथ आप भैंस, तेंदुआ, हाथी, बारहसिंघा, मालाबार व्हिसलिंग थ्रश (Malabar whistling thrush), हनी बजार्ड, मालाबार पाइड हॉर्नबिल, पैराडाइज, फ्लाई-कैचर, और स्थानिक रीसस बंदर जैसे विभिन्न प्रकार के जानवर भी देखना मौका मिलेगा।


बच्चों को जरूरी दिखाएं यहां की महादेव पहाड़ियां image

बच्चों संग यहां आ रहे हैं, तो 1363 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महादेव पहाड़ियां देखना न भूलें। यहीं पर ही भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर भी है, जो काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर की काफी मान्यता है। कहा जाता है, जो भी भक्त इस मंदिर में आकर दर्शन करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।


पांडव गुफाएं image

पचमढ़ी का इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आप यहां बच्चों के संग पांडव गुफाओ को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जिसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है। बताया जाता है, ये गुफाएं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बनाई गई थीं। जैसे- जैसे आप इन गुफाओं के अंदर जाएंगे, तो यहां की खूबसूरती को देखकर हैरान हो जाएंगे। प्राचीन काल में इन गुफाओं का उपयोग ध्यान के लिए किया था।


कैसे पहुंचे पचमढ़ी image

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी सड़क मार्ग, ट्रेन मार्ग या हवाई जहाज मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है। अगर आप सड़क के जरिए दिल्ली से पचमढ़ी आ रहे हैं, तो 847 km की दूरी है। यहां पहुंचने में लगभग 12 घंटे तक का समय लग जाएगा। इसी के साथ बता दें, पचमढ़ी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की कोई कनेक्टिविटी नहीं है। इसलिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट भोज एयरपोर्ट (बीएचओ) है। वहीं यहां आने केलिए ट्रेन के लिए भी कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में पचमढ़ी के सबसे नजदीक पिपरिया रेलवे स्टेशन है।

Loving Newspoint? Download the app now