इस जगह की तुलना कश्मीर से की जाती है या यूं कहें, इसे मिनी कश्मीर भी कहा जाता है। इसी के साथ इस जगह को 'सतपुड़ा की रानी' भी कहा जाता है। बता दें, यह सुंदर हिल स्टेशन भारत के मध्य में समुद्र तल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में ये जगह मई की भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाएगी। आइए जानते हैं इस बारे में।
15 रुपए में एक्सप्लोर करें खूबसूरत झरना
पचमढ़ी में बच्चों के साथ आ रहे हैं, तो यहां खूबसूरत झरना यानी बी फॉल्स (BEE FALLS) देखना न भूलें। झऱने के पानी की ठंडी - ठंडी बूंदें जब आपके चेहरे पर पड़ेगी तब आपको काफी सुकून मिलेगा। वहीं झरने तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करनी होगी, जो एक शानदार अनुभव होगा। बता दें, यहां पर जाने के लिए आपको 15 रुपए की टिकट भी लेनी होगी।
सतपुड़ा नेशनल पार्क

बच्चों को आप जानवरों के जीवन को करीब से दिखाना चाहते हैं तो यहां के सतपुड़ा नेशनल पार्क में उन्हें लेकर आ सकते हैं। बता दें, सतपुड़ा नेशनल पार्क की सफारी की सवारी बेस्ट सफारी में गिनी जाती है। यहां 1250 रुपए देकर परमिट और 2100 रुपए देकर जिप्सी ली जा सकती है।
सफारी के दौरान, आपको गहरी घाटियां, सुंदर जंगल, बहती नदियां देखने को मिलेंगी। इसी के साथ आप भैंस, तेंदुआ, हाथी, बारहसिंघा, मालाबार व्हिसलिंग थ्रश (Malabar whistling thrush), हनी बजार्ड, मालाबार पाइड हॉर्नबिल, पैराडाइज, फ्लाई-कैचर, और स्थानिक रीसस बंदर जैसे विभिन्न प्रकार के जानवर भी देखना मौका मिलेगा।
बच्चों को जरूरी दिखाएं यहां की महादेव पहाड़ियां
बच्चों संग यहां आ रहे हैं, तो 1363 मीटर की ऊंचाई पर स्थित महादेव पहाड़ियां देखना न भूलें। यहीं पर ही भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर भी है, जो काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर की काफी मान्यता है। कहा जाता है, जो भी भक्त इस मंदिर में आकर दर्शन करते हैं, उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
पांडव गुफाएं

पचमढ़ी का इतिहास पांडवों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आप यहां बच्चों के संग पांडव गुफाओ को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जिसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है। बताया जाता है, ये गुफाएं बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बनाई गई थीं। जैसे- जैसे आप इन गुफाओं के अंदर जाएंगे, तो यहां की खूबसूरती को देखकर हैरान हो जाएंगे। प्राचीन काल में इन गुफाओं का उपयोग ध्यान के लिए किया था।
कैसे पहुंचे पचमढ़ी
मध्य प्रदेश के पचमढ़ी सड़क मार्ग, ट्रेन मार्ग या हवाई जहाज मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है। अगर आप सड़क के जरिए दिल्ली से पचमढ़ी आ रहे हैं, तो 847 km की दूरी है। यहां पहुंचने में लगभग 12 घंटे तक का समय लग जाएगा। इसी के साथ बता दें, पचमढ़ी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की कोई कनेक्टिविटी नहीं है। इसलिए सबसे नजदीक एयरपोर्ट भोज एयरपोर्ट (बीएचओ) है। वहीं यहां आने केलिए ट्रेन के लिए भी कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में पचमढ़ी के सबसे नजदीक पिपरिया रेलवे स्टेशन है।
You may also like
सरसों का तेल पुरुषों को रोजाना इन अंगों पर लगाना चाहिए., होंगे गजब के फायदे । ⁃⁃
मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल., इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर ⁃⁃
शादीशुदा मर्द इलायची को इन ड्रिंक्स के साथ कर लें मिक्स दूर होगी शारीरिक कमजोरी ⁃⁃
0 साल पुराने गठिया के दर्द को भी ठीक करने का दम रखता है ये पत्ता, घुटनों की चिकनाई लाता है वापिस ⁃⁃
गर्म दूध के साथ शहद को पीना पुरुषों के लिए है लाभकारी, पुरुषों की कमजोरी को करता है दूर、 ⁃⁃