Next Story
Newszop

कृष्णा अभिषेक ने कहा- भारती तुम्हारा बच्चा मेरे कब्जे में है, गोला ने कह दी ऐसी बात कि सुनकर सभी हुए लोटपोट

Send Push
मदर्स डे के खास मौके पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' में तहलका मचने वाला है। यहां इस बार कंटेस्टेंट्स के अलावा कई सारे और लोग दिखने वाले हैं। उनके अलावा यहां कंटेस्टेंट्स के बच्चे भी धमाल मचाने पहुंच रहे हैं। इस शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें कृष्णा भारती के बेटे गोला को किडनैप करते हुए धमकी भी दे रहे हैं।इस क्लिप में जहां कृष्णा अभिषेक भारती के बेटे को किडनैप करते हैं तो फौरन भोरती भी उनके बच्चों को किडनैप करने की बात करती हैं। अभिषेक कहते हैं, 'भारती, तुम्हारा बच्चा मेरे कब्जे में है, इसपर भारती कहती हैं- तुम्हारा मेरे में है। अभिषेक कहते हैं- मेरे पास दो हैं, एक लेकर जाओ।
बच्चे पर कब्जे की कहानी शुरू क्यों हुई, जानेंअब ये बच्चे की लड़ाई किस वजह से हो रही वो भी सुनिए। खाने का कुछ आइटम है जिसपर कृष्णा अभिषेक भारती के जरिए जज हरपाल जी को बोलो एक ही बनाना है ये। भारती हाथ जोड़कर कहती हैं- हरपाल पाजी, प्लीज एक ही बनवाओ, लेकिन उसी बीच भारती का बेटा कहता है- एक ही मत बनवाओ। उसकी बातें सुनकर वहां सभी लोग हंस पड़ते हैं। लोगों ने कहा- कॉमेडी की दुनिया में गोला का डेब्यूइस वीडियो को देख लोगों ने कहना शुरू कर दिया है- ये तो कॉमेडी की दुनिया में गोला का डेब्यू है। एक और ने कहा- गोला रॉक्ड कृष्णा शॉक्ड। काफी लोगों ने कहा है- गोला, एकदम अपनी मां पर गया है। इस मौके पर अपनी-अपनी मां को भी ला रहे हैं सभीवहीं बता दें कि इस शो पर कंटेट्स इस मौके पर अपनी-अपनी मां को भी ला रहे हैं। मदर्स डे के स्पेशल मौके पर जहां पहली बार कश्मीरा शाह की मां पहुंच रही हैं वहीं एल्विश यादव अपनी मां के साथ सेट पर मौजूद होंगे।
Loving Newspoint? Download the app now