अगली ख़बर
Newszop

Bigg Boss 19: अभिषेक की Ex-वाइफ की वाइल्ड कार्ड एंट्री? हिंट मिला तो घबराए, अशनूर से बोले- वो यहां तो नहीं आएगी?

Send Push
'बिग बॉस 19' में 25 अक्टूबर को आए 'वीकेंड का वार' में कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक बजाज घबरा गए। सलमान खान के जाने के बाद भी वह अशनूर से उसी बारे में बात करते नजर आए। उनके चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही थी। दरअसल, सलमान ने हिंट दिया कि बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर किसी की एक्स-वाइफ भी आ सकती है। यही सुनकर अभिषेक को झटका लग गया।

'बिग बॉस 19' में 'वीकेंड का वार' में सलमान ने घरवालों के गेम खेलने के तरीके और उन बात करते हुए कहा, 'इस शो के चलते सब पर फोकस होता है। सब देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर आप सबकी चर्चा हो रही है। फैंस, गर्लफ्रेंड्स, एक्स-गर्लफ्रेंड्स, वाइफ, एक्स-वाइव्स... सबकी अपनी-अपनी राय है, लाइमलाइट में रहने के लिए। या तो आपकी तारीफ करनी होगी या फिर आपको नीचा दिखाना होगा।'

एक्स-वाइफ के जिक्र ने मचाई सनसनी, अभिषेक टेंशन में

एक्स-वाइफ का जिक्र सुनते ही घरवालों के बीच हलचल मच गई। सब सोचने लगे कि आखिर किसकी एक्स-वाइफ है और किसकी बात हो रही है? पर अभिषेक टेंशन में आ गए। वह इस कदर परेशान हो गए कि सलमान के जाने के बाद अशनूर को उन्हें शांत करवाना पड़ा।

image
अशनूर से बोले अभिषेक- वो यहां तो नहीं आएगी ना? क्या ही दिन है
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक को अशनूर समझाती दिख रही हैं।अशनूर, अभिषेक से कहती हैं कि आपकी बाहर पीआर टीम है ना, वो संभाल लेगी। फैमिली भी है। फिर अशनूर पूछती हैं कि क्या अभिषेक की एक्स-वाइफ एक्टर है? अभिषेक इनकार करते हैं। इस तरह अशनूर और भी बातें पूछती हैं। फिर जब अशनूर, अभिषेक को रिलैक्स करने को बोलती हैं, तो वह घबराहट के साथ अशनूर से बोलते हैं, 'इससे क्या होता है। वो यहां तो नहीं आएगी ना?'


कौन हैं अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ? जानिए शादी और तलाक के बारे में
मालूम हो कि अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ का नाम आकांक्षा जिंदल है। दोनों ने साल 2017 में शादी की थी, पर 2020 में उनका तलाक हो गया था। आकांक्षा ने अभिषेक पर शादी में धोखा देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद एक्टर ने भी आकांक्षा पर पलटवार किया और उन्हें 'फेम डिगर' कहा था। अभिषेक जब बिग बॉस के घर में जा रहे थे, तो उनकी टीम ने आकांक्षा को लेकर एक पोस्ट किया था, जिसमें यह बात कही थी।

अभिषेक बजाज से तलाक पर यह बोली थी एक्स-वाइफ
वहीं, आकांक्षा जिंदल ने अभिषेक बजाज से तलाक होने का कारण बताया था। उन्होंने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'हम एक लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, लेकिन जो भी हुआ, अच्छे के लिए हुआ। सब कुछ बिखर गया। मेरा दिल टूट गया था, मैं परेशान थी, और सही स्थिति में नहीं थी। चीजें पूरी तरह बदल गईं। मैं बहुत सी चीजों को स्वीकार नहीं कर पा रही थी।'

अभिषेक के कई लड़कियों संग बताए संबंध, एक्टर ने कहा- फेम डिगर
आकांक्षा ने आगे कहा था, 'बेशक, उसने धोखा दिया, जो मेरे लिए एक बड़ा ब्रेकपॉइंट था। मैं उन लोगों में से हूं, जो बातों के बीच की बातें पढ़ लेते हैं। मुझे उसके व्यवहार से अंदाजा हो गया था कि हमारी शादी नहीं चलेगी, और जब मुझे इसका अहसास हुआ, तो मैं अलग हो गई। उसके कई लड़कियों के साथ संबंध थे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझसे बात की और मुझे उसकी असलियत बताई। मुझे कुछ स्क्रीनशॉट मिले और मैंने उससे बात की, लेकिन उसने खुद को पीड़ित बताकर मुझे ही दोषी ठहराने की कोशिश की।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें