हाल ही में जहां नेहा कक्कड़ की बहन सोनू ने भाई-बहन से किनारा करने की बात कही थी, वहीं अब नेहा ने भाई के लिए कुछ ऐसा किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। नेहा कक्क़ड़ ने भाई टोनी के सिए पर्मानेंट टैटू बनवाया है और ये वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।'जो भी हूं, उसका बहुत बड़ा क्रेडिट टोनी भाई को जाता है। इसलिए टोनी भाई, ये आपके लिए है।' इसके बाद नेहा टैटू बनवाने वाला वीडियो शेयर करती हैं और कहती हैं- मैं कांप रही हूं, क्योंकि मैं डर गई हूं। 'शायद ही कोई हो जो अपने भाई-बहन के लिए कराता हो'इसके बाद नेहा कक्कड़ कहती हैं, 'क्यों सोचा मैंने?' और फिर वो हंसने लगती हैं। इसी बीच उनकी एक सहेली कहती हैं- लोग अक्सर ये अपने पैरेंट्स के लिए करवाते हैं या पार्टनर के लिए करवाते हैं, शायद ही कोई हो जो अपने भाई-बहन के लिए कराता हो। मेरी जानकारी में अब तक नहीं आया।' टोनी नेहा के हाथ पर बना टैटू देखकर हैरान रह जाते हैंइसके बाद नेहा कहती हैं, 'अगर टोनी ने ठीक से रिस्पॉन्स नहीं किया तो मैं उसके मुंह पे टैटू बनाऊंगी। इसके बाद नेहा और टोनी केक के सामने खड़े हैं और नेहा कहती हैं- चोट लग गई। और फिर वो उनका हाथ देखते हैं और टैटू देखकर हैरान रह जाते हैं, वो उन्हें गले से लगाते हैं और कहते हैं- ऐसी बहनें सबको मिले। दोनों भाई-बहन के नाम के पहले अक्षर 'NK' और 'TK' हैंटोनी आगे कहते हैं- लोग अपने पार्टनर का तो कराते हैं...और ये कहते हुए वो नेहा के पैर छू लेते हैं। नेहा के इस परमानेंट टैटू में पिंकी प्रॉमिस की झलक है और उसके नीचे दोनों भाई-बहन के नाम के पहले अक्षर 'NK' और 'TK' हैं, जिनका गहरा मतलब है और हमेशा साथ रहने का वादा है। सोनू ने कही थी नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ने की बातवहीं नेहा कक्कड़ ने भाई के लिए तब ये टैटू बनवाया है जब हाल ही में सोनू कक्कड़ ने अपने भाई-बहनों से रिश्ता तोड़ने वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हाल ही में उनकी बहन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो अपनी बहन नेहा और भाई टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते तोड़ रही हैं। हालांकि, सोनू ने अब वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें उनके अपने भाई-बहनों से सभी रिश्ते खत्म करने की बात कही गई थी। वैसे इसे लेकर लोग लगातार बातें कर रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हुई होगी।
You may also like
कॉपर बना दूसरा सोना, खनन के लिए कंपनियों में मची होड़, जानें कहां हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी खदानें
'हम इस तरह नहीं जी सकते', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद में एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष के सामने रो पड़ीं महिलाएं
ये 'फरार' इश्क : ऐसी मोहब्बत पर सिर पीट लेंगे, बेटी के ससुर से प्यार तो समधन फरार, सिलेंडर तक ले गई
यमन के तेल बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमले, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 80
UP: पति की मांग पूरी नहीं कर सकी पत्नी तो कर दिया ये कांड, प्रताड़ित करने के काट दी उसकी चोटी और फिर करने लगा....