Next Story
Newszop

गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' की ट्रॉफी जीत ली, मिली भारी प्राइज मनी, तीसरे नंबर पर रहीं तेजस्वी प्रकाश

Send Push
गौरव खन्ना ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ की ट्रॉफी जीत ली है। इसी जीत के साथ गौरव खन्ना भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बन गए हैं। गौरव ने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ विनर गौरव खन्ना 'अनुपमा' में अनुज की भूमिका से घर-घर में अपनी पहचान बना चुके हैं। उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की ट्रॉफी जीतने के साथ जीती की मौटी रकम भी पाई है। तेजस्वी प्रकाश इस सीजन में तीसरे पोजिशन पर रहींइस शो में निक्की तंबोली ने पहली रनरअप रहीं, जबकि तेजस्वी प्रकाश इस सीजन में तीसरे पोजिशन पर रहीं। मिस्टर फैसू और राजीव अदातिया का नाम भी फाइनलिस्ट में शामिल है, लेकिन ये टॉप 3 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। विकास खन्ना और फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भीग्रैंड फिनाले में जजों की बात करें तो शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना और फराह खान के अलावा शेफ संजीव कपूर भी बतौर गेस्ट मौजूद थे। वहीं इस ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा भी नजर आए। गौरव ने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीतीबताते चलें कि एक्टर गौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया है। गौरव ने अपनी स्वादिष्ट कटहल डिश और आइसक्रीम डेजर्ट से जजों को खुश कर दिया। आखिरी एपिसोड में भी उन्होंने अपनी डिश से सारे जजों का दिल जीत लिया और इस सीजन के विनर हैं। बता दें कि विनर के ताज के साथ गौरव ने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती।
Loving Newspoint? Download the app now