भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी 'बिग बॉस 19' से एविक्ट हो गई हैं। वह शो में ढाई महीने तक रहीं लेकिन अब उनका सफर थम गया। 9 नवंबर के एपिसोड के वीकेंड का वार के दौरान अभिषेक बजाज के साथ वह भी बेघर हो गईं। हालांकि जब वह घर में थीं तो उनके शादी की फोटो वायरल हुई थी। अब उनकी मां और बहन ने एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलासा किया है और बताया है कि कुछ भी छिपाया नहीं है।
नीलम गिरी ने शो में अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने तान्या मित्तल को बताया था कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थीं। और आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन इस फैसले तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल भरा था। नीलन ने कहा था कि शादी करना उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला था।
नीलम की शादी पर बोलीं मां
अब 'द रनिंग न्यूज' से बातचीत में नीलम गिरी की मां से जब सवाल पूछा गया कि क्या इसमें सच्चाई है कि उनकी बेटी शादीशुदा थीं तो वह बोलीं, 'हां पहले से शादीशुदा थी। इन लोगों ने लव-मैरिज किया था।'
नीलम की शादी पर बोलीं बड़ी बहन
वहीं, बहन निशा ने कहा, 'उसकी सच्चाई तो वो खुद ही बोलेगी। क्योंकि वो उसका पर्सनल मैटर है। वो बिग बॉस में जाने से पहले भी बोली थी कि हां मैं शादीशुदा हूं। तो वो छिपाई तो नहीं थी। हालांकि उसकी शादी एकदम परफेक्ट नहीं रहा। कुछ है कॉम्प्लीकेटेड है। तो वो खुद ही बयान करेगी। खुद ही सबकुछ पता चल जाएगा। इसमें हम लोग कुछ नहीं बोल सकते।'
नीलम गिरी के परिवार में कौन-कौन
नीलम गिरी के चार भाई-बहन हैं। पहले निशा, फिर एक्ट्रेस और उसके बाद उनके जुड़वा भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 'बिग बॉस 19' से बेहर हुईं एक्ट्रेस का जन्म भूटान में 19 जून 1997 को हुआ था और बलिया में उनरी परवरिश हुई थी। पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। एक्ट्रेस की बीते दिन शादी के दौरान की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसने खलबली मचा दी थी।
नीलम गिरी ने शो में अपनी शादी के बारे में बात की थी। उन्होंने तान्या मित्तल को बताया था कि वह अपनी शादी में खुश नहीं थीं। और आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन इस फैसले तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल भरा था। नीलन ने कहा था कि शादी करना उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला था।
नीलम की शादी पर बोलीं मां
अब 'द रनिंग न्यूज' से बातचीत में नीलम गिरी की मां से जब सवाल पूछा गया कि क्या इसमें सच्चाई है कि उनकी बेटी शादीशुदा थीं तो वह बोलीं, 'हां पहले से शादीशुदा थी। इन लोगों ने लव-मैरिज किया था।'
नीलम की शादी पर बोलीं बड़ी बहन
वहीं, बहन निशा ने कहा, 'उसकी सच्चाई तो वो खुद ही बोलेगी। क्योंकि वो उसका पर्सनल मैटर है। वो बिग बॉस में जाने से पहले भी बोली थी कि हां मैं शादीशुदा हूं। तो वो छिपाई तो नहीं थी। हालांकि उसकी शादी एकदम परफेक्ट नहीं रहा। कुछ है कॉम्प्लीकेटेड है। तो वो खुद ही बयान करेगी। खुद ही सबकुछ पता चल जाएगा। इसमें हम लोग कुछ नहीं बोल सकते।'
नीलम गिरी के परिवार में कौन-कौन
नीलम गिरी के चार भाई-बहन हैं। पहले निशा, फिर एक्ट्रेस और उसके बाद उनके जुड़वा भाई हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। 'बिग बॉस 19' से बेहर हुईं एक्ट्रेस का जन्म भूटान में 19 जून 1997 को हुआ था और बलिया में उनरी परवरिश हुई थी। पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। एक्ट्रेस की बीते दिन शादी के दौरान की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसने खलबली मचा दी थी।
You may also like

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से बदल गई डेडलाइन, नई तारीख जानिए

जम्मू कश्मीर में अपनी नाकामी छुपाने के लिए भाजपा कर रही उमर अब्दुल्ला को ब्लैकमेल करने की कोशिश: सुरेंद्र राजपूत

जिस जहर से डोनाल्ड ट्रंप को मारने की हुई थी साजिश, उसी के इस्तेमाल की थी तैयारी, गुजरात ATS का खुलासा, जानें कितना घातक?

भारत के Web3 सफर की नई शुरुआत, Binance Yatra में दिखा डिजिटल इंडिया का अगला कदम

खाली पेटˈ रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन﹒




