Next Story
Newszop

वीकेंड का वार प्रोमो: सलमान खान ने कॉमेडियन प्रणित मोरे की लगाई क्लास, जोक मारने पर कहा- दायरे से बाहर मत जाओ

Send Push
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का पहला वीकेंड का वार आखिरकार आने वाला है। 30 अगस्त, शनिवार रात को होस्ट सलमान खान आएंगे। कंटेस्टेंट्स की पूरे एक हफ्ते की रिपोर्ट लेकर। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें वो कॉमेडियन प्रणित मोरे की क्लास लगाते दिख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनका मजाक उड़ाया था। सलमान की डांट सुनकर तान्या मित्तल से लेकर बसीर अली तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है।



'बिग बॉस 19' के पहले वीकेंड के वार के प्रोमो में सलमान खान कहते हैं, 'प्रणित। स्टैंडअप कॉमेडियन। मुझे पता है कि आपने मुझपर क्या-क्या बोला है, जोकि सही नहीं है। जोक्स जो आपने मारे हैं, मेरे ऊपर, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते हैं। लेकिन आपको लोगों को हंसवाना था, मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि आपको 'बिलो द बेल्ट' जाना चाहिए।'



देखिए 'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार का प्रोमो



सलमान के फैंस ने ले ली मौज

इस प्रोमो पर लोग भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा, 'वीकेंड पर मजा आने वाला है। सबको उनकी औकात दिखाई जाएगी।' दूसरे ने कहा, 'प्रणित मोरे से मोये मोये हो गया।' एक और ने कॉमेंट किया, 'मोरे का मोये मोये कर दिया सलमान खान ने।' एक और ने लिखा, 'आ गया हाथ में। आज तक कोई बच के गया है भाईजान से। बड़ी बड़ी तोपे फुसकी हो जाती हैं जब सामने हत्थे चढ़ता है तो।' एक ने मजाक में कहा, 'तू आया नहीं है, तू लाया गया है।'



प्रणित ने सलमान का उड़ाया था मजाक

बीते दिनों प्रणित का एक वीडियो सामने आया था, जो उनके शो का था। उन्होंने एक औरत के ब्रेसलेट को लेकर कॉमेंट किया था और कहा था कि ये सलमान के ब्रेसलेट की तरह दिखता है तो उस महिला ने कहा था, 'हां, उसका ही आधा लेकर आई हूं।' तो इस पर प्रणित ने कहा, 'फार्महाउस पर गई थी क्या।'



'सलमान लोगों के करियर खाता है'

अपने ही शो में एक NGO वर्कर्र से बात करते हुए प्रणित ने पूछा कि वो किस ऑर्गेनाइजेशन में काम करते हैं तो उसने कहा, 'हमारा फुटपाथ।' तो प्रणित ने जोक मारा, 'कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर... सलमान खान!' एक और वीडियो में प्रणित ने कहा, 'सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों के करियर खाता है।' उन्होंने सलमान की ड्राइविंग पर भी जोक मारा था।

Loving Newspoint? Download the app now