Next Story
Newszop

'लाफ्टर शेफ्स' के विनर बनेंगे अली गोनी और रीम? रूबीना दिलैक के फैंस गुस्से से फड़फड़ाए, मेकर्स को कहा धोखेबाज

Send Push
इस साल जनवरी में कलर्स टीवी के 'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन का प्रीमियर हुआ, जिसने फैंस को खुशी से भर दिया। कॉमेडियन भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह की जज और होस्ट के तौर पर मौजूदगी वाला शो भी बहुत सफल रहा क्योंकि दर्शकों को कॉमेडी और कुकिंग का यह कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया। अब शो अपने फिनाले एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है और विनर्स को लेकर बहस शुरू हो गई है। ट्विटर पर लोग अभी से ही फेवरेट कंटेस्टेंट की बातें कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को एक बात पसंद नहीं आई है।



दरअसल, 'लाफ्टर शेफ्स' के इस सीजन के विनर को लेकर चर्चा चल रही है और सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि इस सीजन को अली गोनी और रीम शेख जीत सकते हैं। बस इसी के बाद से करण कुंद्रा और रूबीना दिलैक के फैंस बौखलाए हुए हैं और उनका कहना है कि ये दोनों ही विनर बनने के लायक थे और इनके साथ गलत हुआ है।



















'लाफ्टर शेफ्स' के विनर पर बहसट्विटर पर हैशगैट 'लाफ्टर शेफ्स' चल रहा है और रूबीना दिलैक के फैंस उन्हें जोरशोर से सपोर्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि कलर्स चैनल ने उनके साथ गलत किया है। वहीं, अली गोनी की जीत को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, शो के फिनाले में अभी थोड़ा वक्त है और इसकी कोई जानकारी नहीं है कि ये सीजन कौन जीतेगा।



'लाफ्टर शेफ्स' की TRPअपने पहले सीजन की बड़ी सफलता के बाद, लाफ्टर शेफ्स 2 को फैंस से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और यह टीआरपी चार्ट पर भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। इसमें रूबीना दिलैक-राहुल वैद्य, अभिषेक कुमार-समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, करण कुंद्रा-एल्विश यादव, निया शर्मा-सुदेश लहरी, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह और अली गोनी-रीम शेख जैसे जाने-माने नाम सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट शामिल हैं।



जुलाई में होगा ग्रैंड फिनालेलाफ्टर शेफ्स 2 को प्रसारित हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं और दर्शकों को सबके बीच की दोस्ती बहुत पसंद आ रही है। हालांकि, शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है कि रियलिटी शो बहुत जल्द बंद होने वाला है। जुलाई में इसका फिनाले हो जाएगा और शो खत्म हो जाएगा।







'पति पत्नी और पंगा' लेगा शो की जगहकौन सा शो लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह लेगा? चल रही चर्चा के अनुसार, 'पति पत्नी और पंगा' नाम का एक बिल्कुल नया रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 की जगह लेने वाला है। इसमें टीवी की कई मशहूर सेलेब्रिटी जोड़ियां नजर आएंगी।

Loving Newspoint? Download the app now