कोमोलिका के नाम से घर-घर फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया 46 की उम्र में भी कहर बरपाती हैं। भले ही वह 27-28 साल के बेटों की मां हैं लेकिन ग्लैमर में कोई कमी नहीं। उनकी दिलकश अदा का हर कोई दीवाना है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर से पारा बढ़ा दिया है। सर्दी में गर्मी का एहसास करा दिया है। उनकी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।   
   
उर्वशी ढोलकिया ने इंस्टाग्राम पर 2 नवंबर को अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जो कि समंदर किनारे की थीं। वहां वह बिकिनी में अलग-अलग पोज देती दिखाई दीं। साथ ही उनके पेट पर वो स्क्रैच मार्क्स ने भी सबका ध्यान खींचा। कभी वह कुर्सी पर इठलाती दिखीं तो कभी पानी में आग लगाती नजर आईं।
     
   
   
   
   
   
     
उर्वशी ढोलकिया के स्ट्रेच मार्क्स पर बेटे का रिएक्शन
   
उर्वशी ढोलकिया ने कैप्शन में खुद को वॉटर बेबी बताया है। उनकी फोटोज पर उनके बेटे क्षितिज ढोलकिया ने कमेंक किया, 'ये स्ट्रेच मार्क्स ताकत, जीवन और प्यार की कहानी बयां करते हैं। मुझे उस महिला पर गर्व है जो इन्हें खूबसूरती से पहनती है।' वहीं अरिजीत तनेदा, रोहित वर्मा, निशा रावल समेत अन्य ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए एक्ट्रेस की तारीफ की है।
   
   
   
   
   
   
   
उर्वशी को देख बड़ा हुआ फैंस बूढ़ा हो गया, लेकिन वह जवान हैं
   
वहीं फैंस ने भी वाहवाही की। एक ने लिखा, 'कौन बोलेगा इनके इतने बड़े बेटे हैं ये तो अपनी बहुओं को भी कॉम्प्लेक्स दे दे।' एक ने लिखा, 'मैं तुम्हें देखते हुए बड़ा हुआ, मैं बूढ़ा हो गया और तुम अभी भी जवान हो।' एक ने लिखा, 'क्या खुद को मेंटन किया है।' एक ने लिखा, 'वो स्ट्रेज मार्क्स कहता है हे मम्मा।' एक ने लिखा, 'आपने इस सडे को तो एकदम गर्म बना दिया।
उर्वशी ढोलकिया ने इंस्टाग्राम पर 2 नवंबर को अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं, जो कि समंदर किनारे की थीं। वहां वह बिकिनी में अलग-अलग पोज देती दिखाई दीं। साथ ही उनके पेट पर वो स्क्रैच मार्क्स ने भी सबका ध्यान खींचा। कभी वह कुर्सी पर इठलाती दिखीं तो कभी पानी में आग लगाती नजर आईं।
उर्वशी ढोलकिया के स्ट्रेच मार्क्स पर बेटे का रिएक्शन
उर्वशी ढोलकिया ने कैप्शन में खुद को वॉटर बेबी बताया है। उनकी फोटोज पर उनके बेटे क्षितिज ढोलकिया ने कमेंक किया, 'ये स्ट्रेच मार्क्स ताकत, जीवन और प्यार की कहानी बयां करते हैं। मुझे उस महिला पर गर्व है जो इन्हें खूबसूरती से पहनती है।' वहीं अरिजीत तनेदा, रोहित वर्मा, निशा रावल समेत अन्य ने रेड हार्ट और फायर इमोजी के जरिए एक्ट्रेस की तारीफ की है।
उर्वशी को देख बड़ा हुआ फैंस बूढ़ा हो गया, लेकिन वह जवान हैं
वहीं फैंस ने भी वाहवाही की। एक ने लिखा, 'कौन बोलेगा इनके इतने बड़े बेटे हैं ये तो अपनी बहुओं को भी कॉम्प्लेक्स दे दे।' एक ने लिखा, 'मैं तुम्हें देखते हुए बड़ा हुआ, मैं बूढ़ा हो गया और तुम अभी भी जवान हो।' एक ने लिखा, 'क्या खुद को मेंटन किया है।' एक ने लिखा, 'वो स्ट्रेज मार्क्स कहता है हे मम्मा।' एक ने लिखा, 'आपने इस सडे को तो एकदम गर्म बना दिया।
You may also like

पाकिस्तान सीमा पर भारत और तालिबान का जोरदार युद्धाभ्यास, त्रिशूल अभ्यास Vs अफगान सेना, 2 तरफा फंसे मुल्ला मुनीर

सीएम नीतीश कुमार के 10,000′ वाली स्कीम पर कितनी भारी पड़ेगी तेजस्वी की सरकारी नौकरी स्कीम? सर्वे में आया चौंकाने वाला आंकड़ा

दिल्लीः धुंध से राहत मिलने की उम्मीद धुंधली, सुबह दरवाजा खोलते ही घर में घुसता है जहर

केरल सरकार ने रेजिडेंट एसोसिएशन से एसआईआर प्रक्रिया के दौरान सहयोग का अनुरोध किया

आज से देश के 12 राज्यों में SIR शुरू-आपको ये जानना है जरुरी!




