डेनमार्क में वैज्ञानिकों ने एक अनोखी खोज करी है, जिसे 1लाख 67 हज़ार लोंगो पर रिसर्च किया गया है, जी हां यह वो तरीका है जिससे आदमियों की फर्टिलिटी पावर बढ़ाने और अपनी बेटर हाफ को खुश रखने का तरीका मिल गया है ,वैज्ञानिकों ने बताया कि अगर आदमियों का स्पर्म काउंट 15 मिलियन प्रति ml से कम है, तो बच्चा होना असंभव है ।
वैज्ञनिकों ने बताया- विश्व में लोग इस बीमारी को रिकवर करने के लिए पानी की तरह पैसे बहाने में लगे हुए है लेकिन अगर हम इन चीज़ों को अपनी डाइट में लेना चालू कर दें तो इस बीमारी से छुटकारा आराम से पाया जा सकता है , वैसे इस बीमारी का नाम ‘ओलिगोस्पर्मिया’ है ।
अगर हम मेडिकल साइंस के हिसाब से बात करें तो -फिश ऑइल आदमी की ओमेगा-3 फर्टिलिटी पावर को बढ़ाता है,और एक हस्त-पुष्ट औरत के फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में बच्चा कन्सिव करने की क्षमता बढ़ाता है ।
ओमेगा-3 फैटी एसिड आदमी की स्पर्म वैल्यू के साथ सीमेन वैल्यू को भी बढ़ाता है और जिन 98 लोंगो पर लैब में फिश ऑइल पिलाकर टेस्ट किया तो उनकी स्पर्म वैल्यू दूसरे लोगों से अधिक बढ़ती दिखाई दी है और हम आपको बता दे कि फिश ऑइल स्पर्म जेनरेट करने के साथ शरूर को और रोगों से भी छुटकारा दिलाता है ।
फिश ऑइल इंसान के ओमेगा-3 फैट एसिड को बढ़ाने के साथ साथ हृदय रोगों को भी जड़ से खत्म कर देता है साथ ही दिमाग 60% फैट से बना हुआ है तो ऑइल दिमाग की बीमारियों और मेंटल डिओर्डर को दूर करता है और ऑइल फैट कम करने में भी मदद करता है ।
अगर हम फिश ऑइल के साथ-साथ 60 gm अखरोट या बादाम का सेवन तो भी स्पर्म काउंट बढ़ता है और सेरेमन मछली में भी ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है और इसको खाने से भी स्पर्म काउंट बढ़ता है ।
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ⤙
निकाह के बाद विदेश लेकर गया पति, फिर 10 लाख में शेख को बेच डाली पत्नी, जानें क्या है पूरा मामला ? ⤙
इंदौर में सास के अत्याचार: बहू पर चरित्र पर सवाल उठाने का मामला
माघ पूर्णिमा 2025: तिथि, समय, शुभ मुहूर्त और महत्व
महाराष्ट्र में सेना की हथियार फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत