क्या अभिषेक बच्चन दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? वायरल वीडियो में दिया मजेदार जवाब
बॉलीवुड के चर्चित और लोकप्रिय कपल्स में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी का नाम भी शामिल है। जहां एक ओर उनके रिश्ते को लेकर कई तरह की चर्चाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं, वहीं दोनों अपने निजी जीवन को लेकर अक्सर चुप्पी बनाए रखते हैं। बीते साल इन दोनों के तलाक की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब उन पर विराम लग चुका है।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने करीब दो साल डेटिंग के बाद 2007 में शादी की थी और 2011 में बेटी आराध्या के जन्म से उनका परिवार पूरा हुआ।
वायरल हुआ अभिषेक बच्चन का पुराना इंटरव्यूसोशल मीडिया पर इन दिनों अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो आराध्या के बाद दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं? ये वीडियो अभिनेता रितेश देशमुख के कॉमेडी शो ‘केस तो बनता है’ का है, जिसमें दोनों कलाकारों की शानदार बॉन्डिंग और मस्ती देखने को मिलती है।
रितेश देशमुख ने उठाया मजेदार सवालवीडियो में रितेश देशमुख ने मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि बच्चन परिवार में ज़्यादातर नाम ‘A’ अक्षर से क्यों शुरू होते हैं—जैसे अमिताभ, ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या? इसी दौरान रितेश ने पूछा, “तो फिर जया आंटी और श्वेता दीदी ने ऐसा क्या किया?” इस सवाल पर अभिषेक ज़ोर से हंस पड़े और बोले, “ये तो आप उनसे ही पूछिए।”
दूसरे बच्चे को लेकर क्या बोले अभिषेक?जब रितेश ने उनसे पूछा कि क्या आराध्या के बाद वे दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं, तो अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब तो परंपरा बन गई है—अभिषेक, आराध्या…” इस पर रितेश ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “नई पीढ़ी का इंतजार कौन करता है, मेरे बेटे रियान और राहिल की तरह!”
अभिषेक ने शरमाते हुए जवाब दिया, “उम्र का लिहाज किया करो यार, मैं तुमसे बड़ा हूं।” इस जवाब पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।
अभिषेक और रितेश की कॉमिक टाइमिंग को दर्शक हमेशा पसंद करते आए हैं। दोनों जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ में साथ नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह है। यह फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले दोनों ने ‘ब्लफमास्टर’ और ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
The post first appeared on .
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज