नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। घरेलू जमीन पर टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। चोट के चलते ऋषभ पंत के सीरीज न खेल पाने की वजह से रवींद्र जडेजा को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। करुण नायर जो इंग्लैंड दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।
Team India's squad for West Indies Test Series pic.twitter.com/Ylyb9pHBgE
— BCCI Updates (@realbcciupdates) September 25, 2025
इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि अक्षर पटेल और देवदत्त पडिक्कल टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर को सीरीज के पहले मैच की शुरुआत होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 से 6 अक्टूबर के बची पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा और सीरीज का आखिरी मैच होगा। दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक 100 टेस्ट मैच दोनों देशों की टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। इनमें भारत को 23 टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई जबकि वेस्टइंडीज 30 टेस्ट मैचों में विजय रही। जबकि 47 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 9 टेस्ट सीरीज में हराया है. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम भारत से आखिरी बार साल 2002 में टेस्ट सीरीज जीती थी।
टीम इंडिया का स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेट कीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव।
The post Team India Squad For West Indies Test : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करुण नायर टीम से बाहर appeared first on News Room Post.
You may also like
दशहरे पर विधायक केलकर ने सिविल अस्पताल में मरीजों को भोजन बांटा
इन कारणों से एफआईआई कर सकते हैं हैवी बाइंग, शेयर बाज़ार में सिनेरियो बदलने वाला है, बैंकिंग और आईटी सेक्टर में तेज़ी
पीएम किसान 21वीं किस्त 2025: दिवाली से पहले ₹2,000 की राशि होगी जारी, ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक
SUV प्रेमियों के लिए खुशखबरी! महिंद्रा ला रही Thar, Bolero और Bolero Neo का अपडेटेड मॉडल
क्या आपका टूथब्रश आपकी सेहत के लिए खतरा है?