Next Story
Newszop

Donald Trump Targeted India : डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को लेकर किया बड़ा दावा, एससीओ समिट में मोदी-पुतिन और जिनपिंग के बीच बॉन्डिंग से अमेरिकी राष्ट्रपति का चढ़ा पारा

Send Push

नई दिल्ली। चीन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ गर्मजोशी से मुलाकात हुई। वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी के बीच जिस तरह की बॉन्डिंग दिखी वो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर भारत पर निशाना साधा है। ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अपने टैरिफ को पूरी तरह खत्म करने की पेशकश की है मगर अब बहुत देर हो चुकी है। भारत को ऐसा कई साल पहले करना चाहिए था।

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता एकतरफा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने किसी भी देश के मुकाबले अमेरिका से हमेशा ऊंचा टैरिफ वसूला है। ट्रंप ने आगे कहा कि भारत अपना ज्यादातर तेल और सैन्य तथा रक्षा उत्पाद रूस से खरीदता है। जबकि अपना ज्यादातर सामान अमेरिका को बेचता है। वहीं अमेरिका भारत को बहुत कम सामान बेचता है। ट्रंप ने कहा कि अब भारत ने अपने टैरिफ को पूरी तरह खत्म करने की पेशकश की है। अंत में उन्होंने लिखा, लोगों की जानकारी के लिए कुछ सामान्य तथ्य।

image

ट्रंप के इस पोस्ट को लेकर फिलहाल भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं ट्रंप की इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि मोदी और पुतिन की दोस्ती को देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति परेशान हो गए हैं और इसी के चलते उन्होंने भारत पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि एससीओ सम्मेलन के दौरान मोदी जिनपिंग और पुतिन की एक तस्वीर आई थी जिसमें तीनों नेता बड़े ही दोस्ताना अंदाज में किसी बात पर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद जब एससीओ सम्मेलन के बाद मोदी और पुतिन द्विपक्षीय वार्ता के लिए वहां से निकले तो वो एक ही कार में बैठकर गए।

 

The post Donald Trump Targeted India : डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को लेकर किया बड़ा दावा, एससीओ समिट में मोदी-पुतिन और जिनपिंग के बीच बॉन्डिंग से अमेरिकी राष्ट्रपति का चढ़ा पारा appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now