ग्रेटर नोएडा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन के बाद जो कहा, उसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए संदेश माना जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना अब मंजूर नहीं है। पीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तमाम बाधाओं और अनिश्चितता के बाद भी भारत की बढ़ोतरी आकर्षक है। उन्होंने कहा कि बाधाएं हमें रोकती नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे हालात में हम नई दिशाएं तलाशते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दशकों के लिए भारत नींव मजबूत कर रहा है। कोई देश जितना दूसरे पर निर्भर रहता है, उसकी वृद्धि उतनी ज्यादा खतरे में रहती है।
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | "... Bharat jaise desh ko kisi par nirbhar rehna, ab manzoor nahi hai...," says Prime Minister Narendra Modi
— ANI (@ANI) September 25, 2025
He also says, "... Despite the global disruptions and uncertainties, India's growth is attractive. Disruptions don't hinder us, but… pic.twitter.com/N7rEtQmz9U
पीएम मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के मंच से फिर आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। वो पिछले कुछ दिनों में लगातार लोगों को आत्मनिर्भरता का मंत्र भी दे रहे हैं और स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया है। पीएम मोदी का ये बयान इस वजह से महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। साथ ही एच1बी वीजा लेने के लिए फीस को भी बढ़ाकर 1 लाख डॉलर कर दिया है। जिसका असर भारत के टेक और हेल्थ प्रोफेशनल्स पर पड़ने की आशंका है। इसकी वजह ये है कि अमेरिका की टेक कंपनियों और स्वास्थ्य सेक्टर में भारतीय प्रोफेशनल्स की ज्यादा तादाद है।
भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ साल में रिश्ते बेहतर हुए थे, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और एच1बी वीजा फीस जैसे फैसलों ने संबंधों में फिलहाल तनाव ला दिया है। इसके अलावा ट्रंप के लगातार इस दावे ने भी मामला बिगाड़ा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर ही भारत और पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष बंद हुआ। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो के भारत के खिलाफ बयानों ने भी रिश्तों में गर्माहट बने रहने की राह में रोड़ा अटकाया है। फिलहाल भारत को ट्रंप के टैरिफ से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही। इसकी वजह रूस से कच्चा तेल खरीदना है। ट्रंप चाहते हैं कि रूस से भारत कच्चा तेल खरीदना बंद कर दे। इस वजह से पीएम मोदी लगातार भारतीयों से अपने देश में बनी चीजें खरीदने की अपील कर रहे हैं।
The post PM Modi Message To Trump: ‘भारत जैसे देश को किसी पर निर्भर रहना मंजूर नहीं’, पीएम मोदी का ट्रंप को सीधा संदेश! appeared first on News Room Post.
You may also like
रिशभ शेट्टी ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के प्रमोशन में साझा की नई फिल्म की जानकारी
महिला की हत्या के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी
अयोध्या में शादी के बाद दूल्हे की रहस्यमय मौत से हड़कंप
एशिया कप : 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें किस टीम ने कितनी बार जीता खिताब?
बाइक सवार तीन बदमाशों ने तलवार से किया किसान पर हमला