नई दिल्ली। मालेगांव ब्लास्ट केस में एनआईए की विशेष अदालत अपना फैसला सुना चुकी है। मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत सभी 7 आरोपियों को बरी किया जा चुका है। इसके बाद अब इस केस से जुड़े कुछ सनसनीखेज दावे किए जा रहे हैं। सरकारी गवाह रहे मिलिंद जोशी ने खुलासा किया है कि इस केस में योगी आदित्यनाथ को भी फंसाने का दबाव था। योगी चूंकि हिंदुत्व का चेहरा माने जाते हैं इसीलिए उनका नाम इस केस में खींचने की साजिश थी। साथ ही आरएसएस और मोहन भागवत पर भी शिकंजा कसने की प्लानिंग थी।
#MalegaonBlastCase
— TIMES NOW (@TimesNow) August 1, 2025
We could figure out after a week or so of the interrogation that we were just a medium, and their target was probably the RSS...: Milind Rao Joshi, witness in the Malegaon Case, speaks to @HeenaGambhir pic.twitter.com/YqvJtdDS1i
सरकारी गवाह मिलिंद जोशी ने बताया कि असीमानंद और योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए जांच अधिकारियों ने मुझे प्रताड़ित भी किया था। दबाव बनाने के लिए कई दिनों तक हिरासत में भी रखा था। मिलिंग जोशी के इस खुलासे से एक दिन पहले ही केस की जांच से जुड़े रहे एटीएस के पूर्व इंस्पेक्टर महबूब मुजावर ने कहा था आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का उनको आदेश दिया गया था। ताकि भगवा आतंकवाद के नैरेटिव को प्रूव किया जा सके।
आपको बता दें कि एनआईए स्पेशल कोर्ट के जज जस्टिस लाहोटी ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को सिद्ध करने में सफल नहीं हो पाया इसलिए सिर्फ संदेह के आधार पर केस को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। जज ने इसे यह समाज के खिलाफ एक गंभीर घटना करार दिया और बोले, केवल नैतिकता के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने यह भी कहा था, आतंकवाद का कोई रंग या धर्म नहीं होता है। बता दें कि साध्वी प्रज्ञा समेत सभी आरोपियों पर पहले मकोका भी लगाया गया था जिससे उन्हें पूर्व में ही बरी कर दिया गया था। मालेगांव ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 101 लोग घायल हुए थे।
The post Sensational Disclosure In Malegaon Blast Case : मालेगांव ब्लास्ट केस में योगी आदित्यनाथ को भी फंसाने का था दबाव, गवाह ने किया सनसनीखेज खुलासा appeared first on News Room Post.
You may also like
अब आएगा मजा... शुभमन गिल को मिलेगा जीत का 'हिंट'? ओवल पहुंचे रोहित शर्मा
Ind vs Eng Live Score: भारत को इंग्लैंड पर 166 रन की बढ़त, आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट; लंच तक स्कोर 189/3
5 साल से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों में एंटीबायोटिक प्रतिरोध संभव : शोध
राहुल गांधी के कृषि क़ानूनों पर धमकी वाले दावे को लेकर अरुण जेटली के बेटे ने दिया जवाब
ताजा खाना सेहत के लिए अच्छाˈ होता है लेकिन ये 5 चीजें बासी होने पर शरीर के लिए बन जाती हैं अमृत