नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स से जुड़े मामलों की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिग्गज टेक कंपनियों गूगल और मेटा को नोटिस भेजा है। इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आरोप है कि गूगल और मेटा ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने का काम किया। सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापनों और वेबसाइट्स का प्रमुखता से प्रचार किया। इसके चलते ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ गई और आम लोगों की इन तक पहुंच आसानी से हुई है। ईडी का यह भी आरोप है कि गूगल और मेटा ने उन सट्टेबाजी ऐप्स का भी प्रचार किया जो मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर अपराध की जांच के घेरे में हैं।
ईडी के अनुसार इन ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स के जरिए की जाने वाली काली कमाई को हवाला के माध्यम से देश के बाहर भेजा जा रहा है। इसको लेकर देशभर में ईडी का एक्शन जारी है। हाल ही में 15 जुलाई को ईडी ने मुंबई में अवैध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ कई जगहों पर छापेमारी की थी। ईडी ने इस दौरान 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की थी। इसके अलावा कई लग्जरी घड़ियों के साथ साथ महंगी कारें भी जब्त की थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले हफ्ते ही 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें मशहूर अभिनेता प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा से लेकर टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक शामिल हैं। इन सभी पर ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स के प्रमोशन का आरोप है। ईडी के अनुसार सट्टेबाजी एप्स का प्रचार करने इन लोगों ने मोटी कमाई की है। आपको बता दें ऐसा ही एक महादेव ऐप घोटाला भी काफी चर्चा में रहा है जो लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का बताया जा रहा है। इस मामले में भी कई सेलिब्रिटियों से पूछताछ की जा चुकी है।
The post ED Notice To Google And Meta : गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का आरोप appeared first on News Room Post.
You may also like
खूब कमाई होती है पेट्रोल पंप के बिजनेस में, जानें 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर कितना कमाता है पेट्रोल पंप का मालिक
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात बदमाश संदीप पुलिस मुठभेड़ में घायल
बरसात में बढ़ जाता है 'नीम' का महत्व, संक्रमण समेत इन समस्याओं की छुट्टी तय!