नई दिल्ली। सोने की कीमत में गिरावट आती नहीं दिख रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की वेबसाइट पर दिए आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार शाम को सोने की कीमत जेब पर असर डालने वाली रही। 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 112155 रुपए रही। वहीं, बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 111706, 20 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 101829, 18 कैरेट सोने की कीमत 83375 और 14 कैरेट सोना 65611 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। एसोसिएशन के मुताबिक इस कीमत में गहनों का मेकिंग चार्ज और 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। एमसीएक्स पर मंगलवार को 24 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम की कीमत 114179 रुपए हो गई। एमसीएक्स पर सोना 112200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला था। जिसके बाद इसने वायदा बाजार में नया रिकॉर्ड बना दिया। आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत और बढ़ने के आसार हैं। बाजार के जानकारों का तो दावा है कि मौजूदा हालात बने रहे, तो दिसंबर 2025 तक 24 कैरेट सोने की कीमत 125000 तक पहुंच सकती है।
इस साल सोना लगातार तेज होता रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध, हमास पर इजरायल की सैन्य कार्रवाई और ईरान से इजरायल के युद्ध के कारण सोने में तेजी आती रही। इसके अलावा दुनियाभर के शेयर बाजारों में उठापटक का असर भी सोने के भाव ऊपर चढ़ाने में मददगार साबित हुआ है। चीन और भारत समेत कई देशों ने बीते दिनों बड़ी मात्रा में सोने की खरीद की। इससे भी सोने की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी आई। फिलहाल भारत में त्योहार का सीजन है। इसके बाद शादियां शुरू होंगी। ऐसे में सोने की कीमत में फिलहाल कमी की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
The post Gold Price: सोने की कीमत में लगी है आग, खरीदने से पहले देख लीजिए कीमत appeared first on News Room Post.
You may also like
Asia Cup 2025 Super-4: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कर्नाटक उच्च न्यायालय जाति जनगणना सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 24 सितंबर को करेगी सुनवाई
मां नीतू कपूर के लिए अपने बंगले में रणबीर-कपूर और आलिया भट्ट ने किया है खास इंतजाम
आजम खान की रिहाई पर सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, स्वागत के लिए उमड़ी भीड़
समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को धोखा दिया और गुमराह किया : दानिश आजाद अंसारी