नई दिल्ली। कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर की गई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने अब इसकी वजह भी बताई है। आतंकी लड्डी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, मुताबिक कपिल शर्मा के एक शो में किसी प्रतिभागी ने निहंग सिख का वेष धारण किया और उनके आचरण को लेकर हास्यास्पद टिप्पणियां की थीं। इस वजह से सिखों की भावनाएं आहत हुईं। लड्डी ने चेतावनी देते कहा कि कॉमेडी के नाम पर धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आतंकी ने यह भी कहा कि कपिल शर्मा के मैनेजर को कई बार फोन किया गया लेकिन एक बार भी जवाब नहीं दिया गया। लड्डी ने कहा, कपिल शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी क्यों नहीं मांगी? हिंदुस्तान की खबर के अनुसार आतंकी हरदीप सिंह लड्डी ने बताया कि उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के अपने साथी तूफान सिंह के साथ मिलकर गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि बुधवार रात कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर कई राउंड गोलीबारी की गई थी। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरदीप सिंह लड्डी ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। लड्डी की ओर से कल सिर्फ इतना कहा गया था कि उसने कपिल शर्मा के शो से नाराज होकर गोलियां चलवाई, आज उसने खुलकर वजह बताई।
आपको बता दें कि एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में लड्डी का नाम भी शामिल है। उधर गोलीबारी की इस घटना के बाद कपिल शर्मा के कैफे की तरफ से बयान जारी किया गया जिसमें लिखा, हमने कैप्स कैफे को इस सपने के साथ शुरू किया लोग यहां स्वादिष्ट कॉफी का मजा लेते दोस्तों के साथ खुशियां बांटेंगे। गोलीबारी की यह घटना दिल दहलाने वाली है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे, हम इस सदमे से उबर रहे हैं। जल्द ही फिर से मिलेंगे।
The post Kapil Sharma’s Kap’s Cafe Firing Incident : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस वजह से की थी फायरिंग, खुद बताया कारण appeared first on News Room Post.
You may also like
आप भी घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग '
न कोई साइड बिजनस, न ज्यादा सैलरी... 45 साल की उम्र में रिटायरमेंट और 4.7 करोड़ की नेटवर्थ, कैसे किया यह सब?
बिग ब्रदर का नया सीजन: रहस्यमय मेहमान की पहचान पर सस्पेंस
मराठा सैन्य परिदृश्य यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल
सीआईडी एएसपी ने थाना प्रभारी से मांगा जांच का विवरण