Top News
Next Story
Newszop

New Conspiracy Of Train Derailment: अब गुजरात के वडोदरा में ट्रेन हादसा कराने की साजिश!, अराजक तत्वों ने पटरी से फिश प्लेट और चाबियां निकालीं

Send Push

वडोदरा। ट्रेनों को पटरी से उतारकर बड़ा हादसा कराने की साजिश लगातार चल रही है। ट्रेन हादसा कराने की ताजा साजिश गुजरात के वडोदरा में की गई। यहां अज्ञात लोगों ने किम रेलवे स्टेशन के पास पटरी की फिश प्लेट और स्लीपर से पटरियों को जोड़ने वाली चाबियां निकाल लीं। इन चीजों को पटरी पर ही रख दिया गया। यहां बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से साजिश का खुलासा हो गया। अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन रोका गया और फिर पटरी में फिश प्लेट और चाबियां लगाई गईं। वीडियो में देखिए कि किस तरह अराजक तत्वों ने ट्रेन हादसा कराने की साजिश रची थी।

पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की कई घटनाएं हुईं। अब बीते कुछ वक्त में जगह-जगह पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक, लोहे का भारी सामान, रसोई गैस का सिलेंडर वगैरा रखा मिलने लगा। एक जगह पेड़ की मोटी डाल भी पटरी पर मिली थी। रेलवे की तरफ से आशंका जताई गई थी कि ऐसी घटनाएं कर ट्रेनों का हादसा कराने की साजिश देशविरोधी तत्वों ने रची है। सभी मामलों में केस दर्ज किया गया और 4-5 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई। रेलवे ने ऐसी घटनाएं लगातार होने के बाद सभी राज्यों के डीजीपी को चिट्ठी लिखी कि रेलवे पटरियों की सुरक्षा पर और गंभीरता दिखाई जाए। रेलवे ने कुछ मामलों की जांच का काम इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी सौंपा था। इसके बाद भी अराजक तत्व रेलवे की पटरियों से छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

रेलवे का देशभर में नेटवर्क है। हजारों किलोमीटर लंबी पटरियों का जाल रेलवे ने बिछा रखा है। रेल की पटरियां शहरों के अलावा गांवों, कस्बों और जंगल से भी गुजरती हैं। हजारों किलोमीटर पटरियों की हमेशा निगरानी संभव नहीं होती। ऐसे में अराजक तत्व रेल की पटरियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं। हालांकि, रेलवे ने ऐसी घटनाएं और उनसे होने वाले ट्रेन हादसों को रोकने के लिए सभी ट्रेनों में इंजन के सामने, कोच और गार्ड केबिन के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है।

image

The post New Conspiracy Of Train Derailment: अब गुजरात के वडोदरा में ट्रेन हादसा कराने की साजिश!, अराजक तत्वों ने पटरी से फिश प्लेट और चाबियां निकालीं appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now