नई दिल्ली। देश की जानी मानी आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेम जी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का अनुरोध ठुकरा दिया है। सिद्धारमैया ने बेंगलुरू की ट्रैफिक समस्या को देखते हुए अजीम प्रेम जी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने विप्रो कैंपस से आम वाहनों के आवागमन की इजाजत देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के इस पत्र के जवाब में अजीम प्रेम ने कहा कि बेंगलुरु में यातायात प्रबंधन जैसे गंभीर मुद्दे से संबंधित पहल के लिए हम आपके नेतृत्व की सराहना करते हैं लेकिन कंपनी के कानूनी और अनुबंध संबंधी बाधाओं को ध्यान में रखते हुए कैंपस के अंदर से आम आवागमन संभव नहीं है।
अजीम प्रेम जी ने कहा, विप्रो का सरजापुर कैंपस एक स्पेशल इकोनॉमिक जोन है, जहां वैश्विक सेवा प्रतिबद्धताओं के चलते कड़े सुरक्षा मानदंड लागू हैं। एक प्राइवेट प्रॉपर्टी से सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही ट्रैफिक संबंधी समस्या के स्थायी, दीर्घकालिक समाधान के रूप में प्रभावी नहीं होगी। उन्होंने कहा, बेंगलुरु के ट्रैफिक समस्या के स्थायी समाधान के लिए विप्रो कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर प्रभावी समाधानों का रोडमैप बनाने में मदद कर सकती है। अजीम प्रेम जी ने कंपनी की वरिष्ठ प्रतिनिधि रेशमी शंकर को राज्य अधिकारियों के साथ आगे की बातचीत के लिए नामित भी किया है।
उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड पर दीर्घकालिक समाधान की आवश्यकता है। अजीम प्रेम जी ने राय देते हुए कहा, हमारा मानना है कि ट्रैफिक की इस जटिल समस्या से निजात पाने के लिये सबसे प्रभावी तरीका शहरी परिवहन प्रबंधन में विश्व स्तरीय विशेषज्ञता वाली किसी संस्था के नेतृत्व में एक व्यापक, डेटाबेस आधारित वैज्ञानिक अध्ययन कराना है और इस काम में विप्रो कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जता रही है। आपको बता दें कि बेंगलुरू में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या है। विशेषकर सुबह और शाम के वक्त जब लोगों के आफिस से आने जाने का समय होता है तब भयंकर जाम की स्थिति रहती है।
The post Azim Premji Rejected Karnataka CM Siddaramaiah’s Request : अजीम प्रेम जी ने ठुकराया कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का अनुरोध, विप्रो कैंपस से आम वाहनों के आवागमन के लिए लिखा था पत्र appeared first on News Room Post.
You may also like
7.80 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ दो नाइजीरियन गिरफ्तार
भरतपुर में प्रार्थना सभा पर विवाद, धर्मांतरण के आरोप के बाद बजरंग दल का हंगामा
Upper Circuit Share: अडानी का साथ मिलते ही 20% के अपर सर्किट में पहुंचा यह शेयर, कंपनी को हर साल होगी ढेर सारी कमाई
नामीबिया: आग से धधक रहा इटोशा अभयारण्य, बुझाने के लिए सरकार ने ली सेना की मदद
Garud Puran: मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा कैसे शुरू होती है? कैसे मिलता है स्वर्ग नर्क, क्या भोगना पड़ता है, जानें यहाँ