पटना। बीजेपी के नेता और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम फेस हैं। अब एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को ही सीएम बनाने का एलान कर दिया है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सभी विधायक नीतीश कुमार को ही सीएम बनाने के पक्ष में वोट देंगे। सम्राट चौधरी और चिराग पासवान का ये बयान महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार के बारे में दिए गए बयान के बाद आया है।
चिराग पासवान ने कहा कि जब साल 2020 में उनकी पार्टी अकेले दम पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ी, उस वक्त भी एनडीए ने सरकार बनाई थी। चिराग ने कहा कि अब बिहार में एनडीए पांच दलों का मजबूत जीतने वाला गठजोड़ है और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है। चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के वक्फ एक्ट को फाड़कर कूड़ेदान में डालने वाले बयान को मुसलमानों को भ्रमित करने वाला बताया। चिराग ने कहा कि वक्फ एक्ट केंद्र सरकार ने पास कराया है। इसे फाड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की आरजेडी मुस्लिमों को सिर्फ वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है।

चिराग पासवान ने सवाल दागा कि आखिर क्यों तेजस्वी यादव के परिवार के अलावा कोई दूसरा यादव बिहार का सीएम नहीं बन सकता? चिराग ने ये सवाल भी पूछा कि जब महागठबंधन के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक डिप्टी सीएम की घोषणा कर रहे थे, तब मुस्लिम समाज से भी एक डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा क्यों नहीं की? बता दें कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पहले बयान दिया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर मुस्लिम को डिप्टी सीएम बनाएंगे। यही बयान पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कही। जबकि, कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि 19 फीसदी मुस्लिम समुदाय है, तो उसमें से डिप्टी सीएम बनना ही चाहिए।
The post Chirag Paswan On Nitish Kumar: बीजेपी के बाद अब चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को सीएम बनाने का किया एलान, तेजस्वी यादव पर चुन-चुनकर साधा निशाना appeared first on News Room Post.
You may also like

बांग्लादेश में हाफिज सईद की नापाक चाल, भारत की सीमा तक पहुंचा लश्कर का मौलाना, पूर्वोत्तर में बड़ी साजिश

पीवी सिंधु को लगी ऐसी चोट, पूरे साल नहीं खेलेंगी एक भी टूर्नामेंट... अचानक क्या हुआ ऐसा?

'थामा' स्टार आयुष्मान खुराना के फिल्म चुनने का तरीका सामने आया

वोडका पीता था... अजय देवगन ने वेलनेस स्पा जाकर छोड़ी शराब! अब पीते हैं 60,000 की माल्ट, 15 साल में लगी थी लत

9 बड़ी कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाए शेयर, निवेशकों के लिए संकेत, क्या यह निवेशकों के लिए चेतावनी?




