Next Story
Newszop

Putin Proposal To End War With Ukraine: व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए मांगा यूक्रेन का ये इलाका, जेलेंस्की एक इंच हटने को तैयार नहीं; अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Send Push

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक के बावजूद यूक्रेन युद्ध का समाधान नहीं निकला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन और रूस की जंग रोकने में नाकाम रहे ट्रंप ने वोलोदिमिर जेलेंस्की को बताया है कि पुतिन ने क्या शर्तें रखी हैं। जेलेंस्की ने इसे मानने से इनकार कर दिया है। रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से जंग जारी है।

खबरों के मुताबिक व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए ट्रंप से बातचीत में शर्त रखी है कि यूक्रेन अपने डोनेत्स्क इलाके को पूरी तरह खाली कर दे। डोनेत्स्क के 70 फीसदी इलाके पर रूस ने कब्जा कर रखा है। पुतिन ने साथ ही कहा है कि अगर डोनेत्स्क से यूक्रेन पूरी तरह हट जाता है, तो रूस की सेना जिन इलाकों तक पहुंची हैं, वहीं रहेंगी और आगे नहीं बढ़ेंगी। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पहले से ही कहते रहे हैं कि वो देश का कोई इलाका रूस के कब्जे में नहीं जाने देंगे। अब जेलेंस्की को ट्रंप से मिलने के लिए 18 अगस्त को वॉशिंगटन आना है और माना जा रहा है कि पुतिन की शर्त मानने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति पर डोनाल्ड ट्रंप दबाव डाल सकते हैं।

image

दरअसल, यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क इलाके में रूसी भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं। ये यूक्रेन का लंबे समय से विरोध करते रहे हैं। पहले ही रूसी भाषा बोलने वाले डोनेत्स्क के विद्रोहियों ने इलाके की 20 फीसदी जमीन अपने कब्जे में रखी थी। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला बोला, तो उसने डोनेत्स्क के और बड़े हिस्से को अपने कब्जे में कर लिया। डोनेत्स्क इलाके में कई बड़े उद्योग हैं। साथ ही डोनेत्स्क में खनिज भी बहुतायत में पाए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रंप से फोन पर बातचीत में जेलेंस्की ने कहा है कि डोनेत्स्क के क्रामाटोर्स्क और स्लोवियान्स्क रणनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। इन जगहों को खाली करने पर रूस आगे बढ़ सकता है। साथ ही जेलेंस्की ये भी चाहते हैं कि यूक्रेन को लंबे समय की सुरक्षा गारंटी भी दी जाए।

The post Putin Proposal To End War With Ukraine: व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए मांगा यूक्रेन का ये इलाका, जेलेंस्की एक इंच हटने को तैयार नहीं; अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप? appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now