pc: aajtak
मध्य प्रदेश में एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई है. नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े नर्सिंग छात्रा की हत्या कर दी गई. आरोपी ने नर्सिंग अस्पताल में घुसकर छात्रा का गला रेत दिया. यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार को हुई, इसका वीडियो अब सामने आया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई है.
मृतक छात्रा का नाम संध्या चौधरी है. आरोपी का नाम अभिषेक कोष्ठी है. यह बात सामने आई है कि अभिषेक ने एकतरफा प्यार में संध्या की हत्या की है. पुलिस ने अभिषेक को हथकड़ी लगा दी है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अभिषेक ने नर्सिंग कॉलेज में जाकर चाकू से गोदकर संध्या की हत्या कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अस्पताल में सैकड़ों लोग मौजूद थे, उस वक्त अभिषेक ने सबके सामने संध्या का गला रेत दिया. संध्या को बचाने के लिए एक भी व्यक्ति आगे नहीं आया.
संध्या की जान लेने के बाद अभिषेक ने उसके गले पर भी चाकू घोंपने की कोशिश की. वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी ने उस पर फिर से हमला किया, जबकि संध्या संघर्ष कर रही थी. यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वाले दंग रह गए।
मौके पर मौजूद किसी ने भी संध्या को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। संध्या नरसिंहपुर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर थी। वह एक मरीज की देखभाल कर रही थी। उसी समय अभिषेक ने अचानक उस पर हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती, अभिषेक ने उसका गला रेत दिया। फिर उसने लेटी हुई संध्या पर चाकू से कई वार किए। कुछ ही देर में संध्या की मौत हो गई। इस हमले से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी अभिषेक संध्या से एकतरफा प्यार करता था।
You may also like
Bike Service – क्या आप अपनी बाइक सर्विस कराने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान
Death Certificate- अब डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नहीं काटना पडेगा सरकारी ऑफिस के चक्कर, आइए जाने इसका आसान प्रोसेस
Adhaar Card Lock - क्या आधार कार्ड को करना हैं लॉक, जानिए इसका प्रोसेस
रोटी किस गैस के कारण फूलती है? कैसे बन जाती हैं दो परतें, जानिए इंट्रेस्टिंग साइंस फैक्ट
उद्धव के सीएम रहते हिंदी को तीसरी भाषा बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी : कृष्णा हेगड़े