इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के सांडी कस्बे में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां दहेज लोभ की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ रिश्तों को शर्मसार किया बल्कि इंसानियत को भी झकझौर कर रख दिया। यहां मोहल्ला सरामुल्लागंज में एक महिला को उसके पति ने इस हद तक प्रताड़ित किया कि बाके से उसकी चोटी तक काट दी। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
इसलिए काट डाली चोटी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता के पिता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी पति लंबे समय से दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वह अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और घर में घुसकर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की।
पुलिस कर रही जांच
वहीं मारपीट के दौरान पति ने बाके से पत्नी की चोटी काट डाली। घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। महिला के बयान और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
pc- bhaskar
You may also like
राजस्थान: नेता प्रतिपक्ष Tika Ram Jully ने अब कर दी है इन पर कार्रवाई की मांग, दे दिया है ज्ञापन
मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कैंपर रूण में पलटी! एक महिला की दर्दनाक मौत, इतने लोग बुरी तरह घायल
सीज़फ़ायर के लिए ट्रंप ने व्यापार को बताया ज़िम्मेदार, भारत का क्या है रुख़
PM Modi: पीएम ने पाकिस्तान और अमेरिका को दिया साफ संदेश, पाक के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया हैं...
अगर इस नंबर से आए कॉल, तो तुरंत हो जाए अलर्ट – पाकिस्तानी हैकर्स कर सकते हैं जासूसी, जानिए कैसे बचें