इंटरनेट डेस्क। यूपी के कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी ही खतरनाक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों को होश उड़े पड़े है। यहां एक छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर मेडिकल स्टोर संचालक और उसके तीन साथियों ने चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अभिजीत का सिर फट गया, पेट फटने से आंतें बाहर आ गईं और उसके हाथ की अंगुलियां भी काट दी गईं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कानपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का एलएलबी स्टूडेंट अभिजीत शनिवार रात करीब 9 बजे दवा खरीदने के लिए एक मेडिकल स्टोर पर गया था। वहां दवा के पैसे को लेकर उसका मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी दौरान दुकान पर बैठे अमर सिंह के भाई विजय सिंह, उसके दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने अभिजीत के साथ मारपीट दी। उन्होंने चापड़ निकालकर अभिजीत पर हमला कर दिया। एक के बाद एक उसके सिर पर कई वार किए जिससे अभिजीत का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
2 घंटे चला ऑपरेशन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हमलावरों ने जमीन पर गिरे अभिजीत के पेट पर भी चापड़ से वार किए, जिससे उसका पेट फट गया और आंतें बाहर आ गईं। इतना ही नहीं, जब अभिजीत जान बचाने के लिए भागने लगा तो हमलावरों ने फिर उसे पकड़ लिया और उसके एक हाथ की दो उंगलियां काट दीं। इतने में अभिजीत की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े। लाठी-डंडों के साथ भीड़ देखकर चारों आरोपी भाग निकले। लोग अभिजीत को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 14 टांके लगाए और 2 घंटे तक पेट की सर्जरी की। अभिजीत की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
pc- thoughtco.com
You may also like

29 चौके और 5 छक्के... पृथ्वी शॉ ने मचाई तबाही, रणजी ट्रॉफी इतिहास का ठोका तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक

2 घंटे के भीतर अमेरिका को… CIA एजेंट की मौत पर पूर्व रॉ एजेंट लकी बिष्ट का बहुत बड़ा खुलासा

CA की पढ़ाई छोड़ बना आतंकी, ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला ज्ञानवापी मामले में जज को काफिर कहने वाला सैयद अदनान

Health: शरीर में ये 5 सामान्य बदलाव हो सकते हैं ब्लड कैंसर के संकेत; इन्हें नज़रअंदाज़ करना पड़ सकता है महंगा

भारत में जुलाई-सितंबर अवधि में 1.48 अरब डॉलर की टेक्नोलॉजी डील्स हुईं





