इंटरनेट डेस्क। आज देश के 47 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के युवाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र है.. बिना पर्ची, बिना खर्ची।
खबरों की माने तो युवाओं के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग विभागों में नियुक्त हो रहे ये युवा आने वाले समय में देश के विकास की रफ्तार को तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ सबका साथ, सबका विकास के सच्चे सिपाही बनेंगे। कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ उद्योगों के विकास में योगदान देंगे।
pc- ndtv
You may also like
हाटशिंगीमारी में मंत्री नंदिता गार्लोसा ने की समीक्षा बैठक
दतियाः निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
मंत्री सारंग ने निर्माणाधीन शासकीय सांदीपनि विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
जनपद को मिली हाईटेक नर्सरी की सौगात, सितंबर से शुरू होगा उत्पादन
171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास