इंटरनेट डेस्क। ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा आज भी जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहलगाम के गुनहगारों को सेना ने ऑपरेशन महादेव में मार दिया है। उन्होंने मारे गए आतंकियों के पाकिस्तानी होने के सबूत मिलने की जानकारी भी सदन में दी।
इधर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और कहा कि 1948 में पाकिस्तान की ओर से हुई पहली घुसपैठ से अब तक हमारी अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सेना का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने तमाम पहलू गिना दिए, इतिहास का पाठ भी पढ़ा दिया, लेकिन एक बात रह गई, पहलगाम में हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ? ये सवाल अब भी खटक रहा है। प्रियंका गांधी ने शुभम द्विवेदी की पत्नी को भी कोट किया और कहा कि लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया।
अखिलेश यादव ने सरकार के अग्निवीर योजना को वापस लेने की उम्मीद जताई और कहा कि चीन ने भारतीय वाहन निर्माताओं के लिए दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति रोक दी है। पूछना चाह रहा हूं कि सारे राजनीतिक दल आपके साथ थे, पहलगाम एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ, जब इतना ही टेक्नोलॉजी और इन सब चीजों को जानते हैं, समझते हैं, तो पुलवामा में जो गाड़ी आरडीएक्स लेकर आई, वो गाड़ी आजतक क्यों नहीं पकड़ी गई, आखिर हिम्मत क्यों नहीं दिखा पा रही है सरकार।
pc-khaskhabar.com
You may also like
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, यह वजह बताई
ननों की गिरफ्तारी के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे केंद्रः वेणुगोपाल
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट का आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर
गुरुग्राम: स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है: नरेश कुमार
सोनीपत: मत्स्य पालन से बढ़ेगा किसानों का मुनाफा, नई राह दिखी : प्रदीप सांगवान