इंटरनेट डेस्क। विपक्ष की खुशियों को एक बार फिर से ग्रहण लग गया है। ऐसा इसलिए की मोदी 75 साल के होने जा रहे हैं और यह चर्चा थी की वो रिटायर होने वाले है। लेकिन इस बीच एक बड़ा बयान और वो भी संघ प्रमुख का तो फिर सबकुछ धरा रह गया। जी हां संघ प्रमुख एक कार्यक्रम में थे और उनसे राजनेताओं के 75 वर्ष की उम्र के बाद रिटायर होने वाले उनके बयान का जिक्र करते हुए सवाल पूछा गया। स्वयंसेवक संघ के सौ साल पूरे होने पर सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि न 75 साल पर रिटायर होउंगा और ना ही किसी को रिटायर होने के लिए कहूंगा।
दिया ये बड़ा जवाब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस सवाल के जवाब में सरसंघचालक ने कहा कि मैंने मोरोपंत पिंगले को कोट किया, उन्होंने कहा कि वह बड़े मजाकिया आदमी थे, वह 70 साल के थे और एक बार ऑल इंडिया कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार्यवाह एचवी शेषाद्रि ने उन्हें शॉल दिया, उनसे कुछ कहने के लिए कहा। मोहन भागवत ने कहा कि मोरोपंत पिंगले ने तब कहा था कि आपने यह शॉल दिया है, इसका मतलब है कि आपकी उम्र अब अधिक हो गई है। आप एक कुर्सी पर बैठिए और देखिए कि क्या हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाउंगा या किसी को रिटायर हो जाना चाहिए।
कभी भी काम करने के लिए तैयार
सरसंघचालक ने कहा कि संघ में हम स्वयंसेवक हैं, अगर मैं 80 साल का हो जाऊं और संघ कहे कि जाओ, शाखा चलाओ, मैं जाऊंगा, उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि मैं 75 साल से अधिक का हो चुका हूं और रिटायरमेंट बेनिफिट एंजॉय करना चाहता हूं. सरसंघचालक ने कहा कि संघ में कोई रिटायरमेंट बेनिफिट नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि हम वही करते हैं, जो संघ हमसे करने को कहता है, मोहन भागवत ने यह भी कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं ही इकलौता व्यक्ति हूं जो सरसंघचालक बन सकता है? उन्होंने कहा कि हम जीवन में कभी भी रिटायर होने के लिए तैयार हैं और 75 साल की उम्र के बाद कभी भी काम करने के लिए भी।
pc- indianexpress.com
You may also like
कर्क राशिफल 30 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे किस्मत का ताला!
बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन को चुनौती
आपसी सहमति से तलाक में ट्रायल कोर्ट विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए जोर नहीं दे सकता: हाईकोर्ट
पेट्रोल पंप एसोसिएशन एक सितम्बर से शुरू करेगा ' नो हेलमेट नो पेट्रोल 'अभियान
कोरबा : जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार सब इंजीनियर निलंबित