इंटरनेट डेस्क। भारत अपनी आजादी का 79वां जश्न शुक्रवार को मनाने जा रहा है। ऐसे में आजादी के 79वें जश्न को और भी भव्य और यादगार बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। 15 अगस्त को पहली बार पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड एक साथ प्रस्तूती देंगे। यह खास आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को मनाने के लिए रखा गया है, जो देशवासियों के लिए गर्व और खुशी का विषय है।
5000 हजार मेहमान आएंगे
खबरों की माने तो दूसरी ओर इस बार के जश्न-ए-आजादी को और खास बनाने के लिए 5000 विशिष्ट मेहमानों को न्योता भी भेजा गया है। इस साल स्वतंत्रता दिवस का थीम है ‘नया भारत’ जो यह दिखाता है कि हमारा देश हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक हमारा देश पूरी तरह विकसित और मजबूत बन जाए।
रिहर्सल किया गया
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की बात की जाएं तो कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है और बुधवार को इसका भव्य रिहर्सल भी किया गया। 15 अगस्त को ‘ज्ञानपथ’ को ऑपरेशन सिंदूर के प्रतीक चिन्हों से सजाया जाएगा। इस आयोजन में करीब 2,500 महिला और पुरुष कैडेट तथा ‘माय भारत’ के स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे, जो ‘नया भारत’ का लोगो बनाकर एक अद्भुत दृश्य पेश करेंगे।
pc- india tv news
You may also like
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर झारखंड में एक दिवसीय शोक की घोषणा
दक्षिणी झारखंड में 19 को भारी बारिश की आशंका
(अपडेट) अलास्का में पुतिन से मिले ट्रंप, युद्धविराम का दारोमदार जेलेंस्की पर छोड़ा
बिहार ने भर्ती परीक्षा शुल्क घटाकर 100 रुपये किया, मुख्य परीक्षा शुल्क माफ
पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं यूट्यूबर अरमान मलिक, दूसरी पत्नी कृतिका की प्रेग्नेंसी ने मचाया हंगामा!